तीसरे मोर्चे के गठन में होगी सपा की अहम भूमिका : मुलायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

तीसरे मोर्चे के गठन में होगी सपा की अहम भूमिका : मुलायम

mulayam singh
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को तीसरे मोर्चे के गठन में सपा की अहम भूमिका का दावा करते हुए कहा कि पार्टी इस मोर्चे की सबसे बड़ी घटक बनेगी। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सिर्फ टीवी पर और गुजरात में दिख रहे हैं।उन्होंने कहा, "हम उत्तर प्रदेश का विकास गुजरात की तरह करेंगे, लेकिन दंगा-फसाद नहीं होने देंगे, प्रदेश को उस मायने में गुजरात नहीं बनने देंगे।"

यहां के क्रश्चियन कॉलेज में आयोजित सपा की 'देश बनाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि आने वाला चुनाव सपा के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि 80 सीटें जीतें और तीसरा मोर्चा में सपा सबसे बड़ी घटक बने।" मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में आयोजित इस रैली को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भी संबोधित किया। इस दौरान मैनपुरी को करीब 450 करोड़ रुपये की सौगात भी दी गई।

मुलायम ने कहा, "मोदी साहब ने हमारा विरोध किया। हम लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं। 17 पार्टियों को हम एकजुट कर रहे हैं। मोदी गुजरात के हैं, उनके पास 26 सीटें हैं लेकिन हमारे पास 80 सीटें हैं।" उन्होंने कहा, "हमने उत्तर प्रदेश का जितना विकास किया है वह बीते कई वर्षो में नहीं हुआ। अगर और मौका मिला तो विकास की बयार आगे भी बहेगी। हमारा मकसद समाज के सभी वर्ग का समग्र विकास है। हमने 17 जातियों की बात को ऊपर तक पहुंचाया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।" 

मुलायम ने कहा, "देश में मुसलमान काफी पिछड़े हैं। उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नौजवानों के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। सपा के पास सर्वाधिक नौजवान हैं, जिनको हम राह दिखाएंगे।"  उन्होंने लोगों से कहा, "मैं आपसे कह रहा हूं कि ऐसी हालत पैदा करो कि दिल्ली में सपा के बिना कोई सरकार न बने। अगर सरकार बने तो सपा के समर्थन से ही बने।"

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा, "हमने उत्तर प्रदेश को काफी खुशहाल बनाया है। आगे भी पार्टी की योजना के अनुरूप विकास कार्य चलता रहेगा। समाजवादी पार्टी में सभी धर्मो का सम्मान है।" कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि मुजफ्फनगर में दंगे कराने के बाद विपक्ष अब इसका राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास में है, लेकिन इनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: