देश के शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सोमवार को दिवाली-बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद हैं। रविवार को दिवाली के मौके पर संध्या बेला में आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सप्ताह में ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया।
मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 42.55 अंकों की तेजी के साथ 21,239.36 पर और एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.15 अंकों की तेजी के साथ 6,317.35 पर बंद हुआ।
विशेष सत्र में सेंसेक्स लगातार चौथे दिन ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया। करीब तीन साल में पहली बार बुधवार को सेंसेक्स 21,000 से ऊपर 21,033.97 पर बंद हुआ। इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को भी यह क्रमश: 21,164.52 और 21,196.81 पर बंद हुआ। इसके पहले पांच नवंबर 2010 को सेंसेक्स 21,004.96 पर बंद हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें