भारत में रविवार को होने वाला दुलर्भ संकर सूर्य ग्रहण का नजारा ऑनलाइन देखा जा सकता है। भारत में यह नजारा खुले आसमान में नजर नहीं आएगा। विज्ञान एवं खगोलशास्त्र के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन स्पेस ने कहा, "यह साल का सबसे दिलचस्प सूर्यग्रहण होगा, क्योंकि यह एक दुर्लभ संकर सूर्यग्रहण है, जिसमें कुछ हिस्सा आंशिक और कुछ हिस्सा पूर्ण ग्रहण होगा।"
वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एक्लिप्सचेजर्स डॉट इन में जाकर इस संकर सूर्य ग्रहण की दुर्लभ घटना का नजारा देखा जा सकता है। यह नजारा रविवार को उत्तरी अटलांटिक एवं मध्य अफ्रीका के विषुवतीय क्षेत्र में देखा जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें