कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से जम्मू कश्मीर दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे चैम्बर आफ कामर्स के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत के मजबूत होने से ही देश में लोकतंत्र मजबूत होगा.
उन्होंने कहा कि पंचायती राज कानून लागू किए बगैर जम्मू−कश्मीर में मनरेगा जैसी योजनाएं कामयाब नहीं हो पाएंगी। राहुल ने जम्मू में पार्टी के सरपंचों के सम्मेलन में यह बात कही।
जम्मू में पंचायत सम्मेलन में राहुल गांधी के भाषण के दौरान हंगामा होने लगा. कुछ पंचों ने कहा कि उमर सरकार राहुल तक शिकायतें नहीं पहुंचनी देती है. राहुल गांधी ने यहां लोगों को भरोसा दिया कि वह राज्य सरकार से बात करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष बुधवार को पहले जम्मू में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गये और जम्मू कश्मीर के स्थानीय स्व सरकार (पंचायती राज) के निर्वाचित सदस्यों से मुलाकात किये. यहां उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी.
राहुल गांधी कल पुलवामा में 5000 टन क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन करेंगे. वह जम्मू कश्मीर के बडग़ाम में महिला स्व सहायता समूह पहल के एक समारोह में शामिल होंगे. कांग्रेसी नेता श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में भी भाग लेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें