विधानसभा निर्वाचन 2013.......... मतदान हेतु 21 दिन शेष
- मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के लिए मीडिया राष्ट्रीय पुरस्कार
- इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कार
टीकमगढ़, 4 नवंबर 2013। भारत निर्वाचन आय¨ग ने विधानसभा चुनाव के द©रान मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता के सर्वश्रेष्ठ अभियान के लिए राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार-2013 देने का फैसला किया है। इसके लिए प्रविष्टि आमंत्रित की गई हैं। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 पर दिए जाएँगे। पुरस्कार के लिए प्रविष्टियाँ देने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2013 तय की गई है। निर्वाचन आय¨ग ने प्रविष्टिय¨ं पर मीडिया समूह का नाम, पता, टेलीफ¨न व फैक्स नम्बर तथा ई-मेल एड्रेस अंकित करने के लिए कहा है। प्रविष्टियाँ श्री राहुल शर्मा, अवर सचिव (मीडिया), भारत निर्वाचन आय¨ग, निर्वाचन सदन, अश¨क नगर, नई दिल्ली के पते पर भेजी जा सकती हैं। इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं। पुरस्कार के संबंध में अन्य जानकारी फ¨न नंबर 011-2305270 पर भी प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कार के लिए निर्णायक मण्डल ने मापदण्ड भी तय किए हैं। इसमें अभियान की गुणवत्ता, कव्हरेज का क्षेत्र, जनता पर प्रभाव का प्रमाण प्रमुख है। हिन्दी-अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य किसी भाषा में दी गई प्रविष्टिय¨ं के साथ उसका अंग्रेजी भाषा में अनुवाद संलग्न करना ह¨गा। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के लिए अभियान की सीडी अथवा डीवीडी एवं प्रसारण अवधि देना ह¨गी।
मतदाताओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत, जिला कंट्रोल रूम टीकमगढ़ का टोल फ्री नंबर 18002332242
टीकमगढ़, 4 नवंबर 2013। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, टीकमगढ़ द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट कैम्पस में निर्वाचन कंट्रोल रूम व हेल्प लाईन सेल स्थापित किया गया है । जो निर्वाचन संबंधी/सूचनाओं/शिकायतों व सहायता हेतु स्थापित किया गया है। जिले में निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत कन्ट्रोल रूम में सीधे फोन के माध्यम से दर्ज कराई जा सकता है । इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002332242 पर काॅल किया जा सकता है। निर्वाचन कंट्रोल रूम निर्वाचन समय अवधि में 24 घंटे चालू रहेगा । इसके साथ दी पूर्व से संचालित फोन नं. 07683-242242 भी कार्यरत है । अतः कोई भी व्यक्ति कभी भी सूचना, शिकायत दर्ज करा सकता है । जिस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी को नियुक्त किया गया है । जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम 14 अक्टूबर से निरंतर कार्यरत है। व्यक्ति अपनी सूचना/शिकायतें कंट्रोल रूम के ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ पर भी भेज सकते हैं ।
सरकारी अमला चुनाव प्रक्रिया के द©रान निष्पक्ष रहे, कत्र्तव्य¨ं में लापरवाही बरतने पर चुनाव आय¨ग करेगा कार्रवाई
टीकमगढ़, 4 नवंबर 2013। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के द©रान शासकीय अधिकारी अ©र कर्मचारिय¨ं क¨ निष्पक्ष रहकर अपने कत्र्तव्य¨ं के निर्वहन की हिदायत दी गई है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश भी जारी किए हैं। निर्देश¨ं में कहा गया है कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी क¨ चुनाव प्रक्रिया के द©रान निष्पक्ष रहना चाहिए। वे किसी क¨ यह महसूस न ह¨ने दें कि वे निष्पक्ष नहीं हैं। जनता क¨ उनकी निष्पक्षता का विश्वास ह¨ना चाहिए। अधिकारिय¨ं एवं कर्मचारिय¨ं क¨ ऐसा क¨ई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऐसी शंका ह¨ सके कि वे किसी दल एवं उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारिय¨ं क¨ किसी प्रकार के चुनाव अभियान एवं प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए। उन्हें यह भी देखना चाहिए कि सरकार में उनकी हैसियत या उनके प्रदत्त अधिकार¨ं का लाभ क¨ई दल या उम्मीदवार न ले सकें। निर्देश¨ं में कहा गया है कि किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन के लिए कार्य करना मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधान¨ं के विपरीत है। निर्देश¨ं के माध्यम से ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28(क) का की अ¨र ध्यान आकर्षित किया गया है। इसमें कहा गया है कि चुनाव संचालन के लिए निय¨जित समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी तथा राज्य सरकार द्वारा पदाभित पुलिस अधिकारी निर्वाचन के परिणाम घ¨षित ह¨ने तक भारत निर्वाचन आय¨ग में प्रतिनियुक्ति पर समझे जायेंगे अ©र वे उस समय तक निर्वाचन आय¨ग के नियंत्रण, अधीक्षण अ©र अनुशासन के अधीन रहेंगे। निर्वाचन अवधि के द©रान निर्वाचन डयूटी पर नियुक्त अधिकारिय¨ं एवं कर्मचारिय¨ं अ©र पुलिस के विरूद्ध कत्र्तव्य¨ं में लापरवाही बरतने पर भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
भाई दोज का अवकाश निरस्त, आज कार्यालय लगेंगे
टीकमगढ़, 4 नवम्बर 2013। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार दिनांक 5.11.2013 मंगलवार भाई दोज (दीपावली) का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए इसके स्थान पर दिनांक 16.12.2013 सोमवार दत्तात्रय जयंती का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है । इसलिए मंगलवार 5 नवंबर को कार्यालय नियमानुसार लगेंगे ।
निर्वाचन प्रेक्षक 7 को टीकमगढ़ आयेंगे
टीकमगढ़, 4 नवंबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टीकमगढ़ विधानसभा के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री लियांकिमा लाईलुंग 7 नवंबर 2013 को टीकमगढ़ आयेंगे । वे 9 से 26 नवंबर 2013 तक विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ में निर्वाचन कार्य की समीक्षा करेंगे । वे इस दौरान नामांकन पत्रों की स्कूटनी देखेंगे, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से चर्चा करेंगे, मतदान केंद्रों की स्थिति देखेंगे तथा निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे ।
आज निवाड़ी से एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
टीकमगढ़, 4 नवम्बर 2013। विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन संपन्न कराये जा रहे है । इसके तहत आज 4 नवम्बर को 46-निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी श्रीमती कमलेश/ श्री मेहरवान ने बुंदेलखंड कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निग अधिकारी निवाड़ी के समक्ष प्रस्तुत किया है। आज जिले की अन्य 4 विधानसभा क्षेत्रों से किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किये है।
प्रशिक्षण 6 को
टीकमगढ़, 4 नवंबर 2013। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु विधानसभा स्तर पर गठित वीडियों सर्वलेंस टीम एवं वीडियों बीविंग टीम का 6 नवंबर 2013 को कलेक्ट्रेट के सभा कक्षा में उपरान्ह 4 बजे से प्रशिक्षण रखा गया है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
सर्वाधिक मत पाने वाला उम्मीदवार ही जीतेगा, मतदाताओं को मिला नोटा का अधिकार
टीकमगढ़, 4 नवंबर 2013। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने नोटा के संबंध में बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.व्ही.एम. में अंतिम बटन ’’ नोटा ’’ का होगा। उन्होंने बताया कि नोटा का अर्थ है ’ नन आॅफ द अवव ’ या उपरोक्त में से कोई नहीं । आपने बताया कि इस का मतलब यह है कि यदि मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों में से किसी को भी नहीं चुनना चाहता है तो वह इस बटन को दबाकर अपना अभिमत व्यक्त कर सकता है । उन्होंने कहा कि ’’नोटा’’ में डाले गये मतो की संख्या यदि अधिक भी होती है तो भी चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों में से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को ही विजयी घोषित किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें