मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी सोमवार को अदालत में पेश किए गए। मुर्सी पर मिस्र में हिंसा और संघर्ष भड़काने का आरोप है। उन्हें देशभर में हुए प्रदर्शनकारियों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। मुर्सी, दिसंबर 2012 में राष्ट्रपति भवन के बाहर हिंसा भड़काने और प्रदर्शनकारियों की हत्या के लिए जिम्मेदार मुस्लिम ब्रदरहुड के 14 शीर्ष आरोपी पदाधिकारियों में से एक हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सोमवार को अदालत और आस-पास में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और हथियारों से लैस वाहन, सेना के सैंकड़ों जवान और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। मुर्सी ने नवंबर 2012 में स्वयं को व्यापक अधिकार देते हुए फरमान जारी किया था, जिसके बाद मुर्सी के विरोधियों ने उनपर मुबारक विरोधी क्रांति के आदर्शो के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।
एक महीने बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर राष्ट्रपति के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई और इस हिंसा के लिए मुर्सी को जिम्मेदार ठहराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें