56 घण्टो से टावर पर हैं चार संविदा कर्मीे
देहरादून, 4 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अपनी मांगों के निदान के लिए उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने उग्र रूप अख्तियार करते हुए विधानसभा के पास लगे टावर पर चढ गये और वहां पर सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आज 56 घंटे व्यतीत होने के बाद भी चार संविदा कर्मीे दूरसंचार के टॉवर पर चढे रहे और इस दौरान विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहंुच पाये और सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कहा कि जब तक उनकी मांगों का निदान नहीं होता तब तक हडताल को जारी रखा जायेगा। वहीं टॉवर के नीचे चार संविदा कर्मचारियों ने अपना आमरण अनशन आरंभ कर दिया है और कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जायेगा तब तक न ही संविदा कर्मचारी टॉवर से उतरेंगे और न ही आमरण अनशन को समाप्त किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर आंदोलनरत कर्मचारियों ने दीपावली को काला दिवस के रूप में मनाया। यहां संगठन से जुडे हुए कर्मचारी विधानसभा के पास दूरसंचार विभाग के टॉवर पर उनके द्वारा बनाये गये धरना स्थल पर दिन रात आंदोलन करने के लिए विवश है और विधानसभा के पास लगे हुए टॉवर पर चार संविदा कर्मचारी कंचन जोशी, दर्शन भंडारी, रणवीर पुंडीर, के पांडे चढे हुए है और ठंड भरी रात में वह टॉवर पर दिन रात चढे हुए है और 56 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी उनकी मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है और वहीं चार संविदा कर्मचारियों रामजीवन, अनिल जगूडी, पूरन सिंह रावत, जगदीप सिंह का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा तथा उन्होंने वहां पर सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। वहीं टॉवर पर चढे संविदा कर्मचारियों के लिए दो पानी की बोतले भिजवाई गई और अभी तक उन्हें भोजन भी नहीं पहंुचाया गया है। इस दौरान उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों का समाधन नहीं हो जाता तब तक वह टॉवर पर चढे रहेंगे। उनका कहना है कि पूर्व में संगठन, सरकार व निगम प्रबंधन के बीच वार्ता के दौरान सहमति बनी लेकिन आज तक उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे वह आंदोलन व हडताल करने के लिए विवश है। तीन माह में नियमितीकरण करने का भरोसा दिया गया लेकिन कार्यवाही नहीं की गई है जबकि तीनों निगमों के प्रबंध निदेशक एवं अधिकारी इस वार्ता में मौजूद थे। इस दौरान संगठन के विनोद कवि ने कहा कि लगातार उन्हें छलने का कार्य किया जा रहा है और अब जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक हडताल को यथावत जारी रखा जायेगा। उनका कहना था कि पूर्व में मिले आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन नहीं किया लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं होने से अब सब्र का बांध टूट चुका है और जब तक मांगों का निदान नहीं हो जाता तब तक सभी चार संविदा कर्मचारी टॉवर पर चढे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग को तत्काल उनकी मांगों पर कार्यवाही करने की जरूरत है अन्यथा और उग्र आंदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि तत्काल प्रभाव से पूर्व में हुए समझौते को लागू किया जाना चाहिए। इस दौरान अनेक संविदा कर्मचारी मौजूद थे।
अभेद होगी प्रिन्स चार्ल्स की सुरक्षा: खुराना
देहरादून, 4 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। दो दिन के लिए ब्रिटेन के प्रिन्स चार्ल्स व उनकी पत्नी दून दौरे पर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान केवल खुराना ने सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिये कि 48 घंटे तक वीवीआईपी की सुरक्षा में कोई खामी न रहे। जिन अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की डयूटी जिस प्वांइट पर लगाई जाए वह उसी स्थान पर डयूटी करें। सोमवार को पुलिस लाइन में ब्रिटेन के प्रिन्स चार्ल्स व उनकी पत्नी की दो दिवसीय यात्रा को देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी। बैठक में आईजी कानून व्यवस्था राम सिंह मीना व डीआईजी अमित सिन्हा भी मौजूद थे। बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा की दोनों वीवीआईपी की सुरक्षा उनका पहला दायित्व है। इसलिए जिस अधिकारी व पुलिसकर्मी की डयूटी जहंा पर लगाई जाए वह वहां से एक इंज भी न हटे। उन्होंने कहा कि चूंकि वीवीआईपी सड़क मार्ग से शहर में एफआरआई व आइएमए जाएंगे, इसलिए सड़क के दोनों ओर सुरक्षा काफी कड़ी रहे तथा सड़कों के किनारे कोई भी वाहन न खड़ा होने दिया जाए और न ही पैंचर की दुकान के बाहर रखे टॉयर सड़क के पास दिखाई दें। उन्होंने कहा की मौजूदा परिस्थति में दोनों वीवीआईपी की सुरक्षा दून पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है इसलिए उनकी सुरक्षा में कोई कमी न रहे। पुलिस कप्तान केवल खुराना ने सम्पर्क करने पर बताया कि 6 नवम्बर को प्रिन्स चार्ल्स व उनकी पत्नी रात्रि में ट्टषिकेश के गीता भवन में होने वाली आरती में शामिल होंगे, उसके अगले दिन वह आईएमए, एफआरआई व नया गांव पीलियो में एक स्थान का भ्रमण करेंगे तथा उनकी पत्नी दून स्कूल में जाकर वहां स्कूली बच्चों व प्रशासन के साथ ब्रिटेन में यादगार लम्हों को उनके साथ बांटेंगी।
कई जगह लगी आग, लाखों हुए खाक
देहरादून, 4 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। दीपावली पर अलग-अलग स्थानों पर हुई अग्निकांड की घटनाआंे में लाखांे के नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि किसी के हताहत या गंभीर रूप से झुलसने का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। कई स्थानों पर छिटपुट आग भी लगी जिसे दमकल की टीमें बुझाने में कामयाब रहीं। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर रोड स्थित गुलशन ऑटो शाप मंे राकेट के गिरने से दुकान मंें आग लग गयी। रविवार रात लोगांे ने दुकान से धुंआ निकलते हुए देखा और पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लगभग छः लाख रूपए का माल जल कर राख हो गया। वहीं एक अन्य घटना में डीएवी कालेज रोड मानसिंह वाला निवासी मुरारी लाल के मकान में संदिग्ध परिस्थितियांे मंे आग लग गयी। शनिवार रात लगभग ढाई बजे घर के एक हिस्से में आग लगने लगी जिस पर घर के लोग जाग गए। इससे पहले कि घर के लोग कुछ कर पाते, आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। घर में लगी आग से अड़ोस-पड़ोस के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए। घर के पहली मंजिल पर रखे सिलंेंडरांे को घर के लोगों ने नीचे फंेका। इधर इस आग में घर मंे रखे दो स्कूटर और एक पलसर बाईक तथा घर का काफी सामान जल कर राख हो गया। यहां भी दमकल के दो वाहनों ने आकर आग को शांति किया और उसे अन्य मकानों मंे फैलने से रोका। वहीं घर के लोगांे का आरोप है कि भीड़ के दौरान किसी ने घर का एक सिलेंडर भी गायब कर दिया है। पुलिस के अनुसार अन्य स्थानों पर भी छिटपुट अग्निकांडों की सूचनाएं मिली थीं लेकिन किसी के भी गंभीर तौर पर झुलसने या पिफर घायल होने की सूचना नहीं है।
सात पशु तस्कर दबोचे
देहरादून, 4 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। रानीपोखरी क्षेत्र में अलग-अलग वाहनों में पशुओं को भर कर ले जा रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इनके पास से सत्रह मवेशी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इन मवेशियांे को सहारनपुर ले जाया जा रहा था। सभी आरोपियांे को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीपोखरी पुलिस ने ऐसे ही मामलों में सात लोगांे पर कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर नागाघेर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दो वाहनों को रोक कर इनमें से भैंसे बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार महिंद्रा मैक्स संख्या यूके 11 सीए 0289 को रोक कर जब इसकी तलाशी ली गयी तो उसमें 06 भैंसे भरी हुई पाई गयीं। वाहन में सवार बाबर निवासी मेहमूदपुर रूडकी, एवं आजाद तथा तौफिक निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नागघेर से ही मुशर्रफ, निवासी सहारनपुर, वसीम, नानू तथा नईम को भी गिरफ्तार कर इनके पास से 11 भैंसे बरामद की गयी हैं।
राज्यपाल ने की महानुभावों से भेंट
देहरादून, 4 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राज्यपाल डा. अजीज कुरेशी ने दीपावली के अवसर पर राजभवन में आम जनता के साथ ही विभिन्न महानुभावों से भेंट की तथा प्रदेशवासियों को दीपावली की मुबारकबाद दी। राज्यपाल से विरासत महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आये पाकिस्तान के सूफी संज्ञीतज्ञ बहादत रमीज और हसनेन जावेद के साथ ही कव्बाली गायक अटट्ाभाग कालेखॉं तथा उनके साथियों ने भी भेंट की। राज्यपाल से भेंट करने वालों में पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्धन पुलिस महानिदेशक बी. एस. सिद्धु पुलिस महानिदेशक सतर्कता एस. के. भगत निदेशक शिक्षा चन्द्र सिंह ग्वाल आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर पत्रकारों से औपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि दीपावली का पर्व हम सभी बिना किसी भेदभाव से सदियों से मनाते आये है, दीपों का यह पर्व प्रदेश वासियों के जीवन में नई खुशियंा लायें इसकी उन्होंने कामना की। आपदा के कारण जिनके जीवन में मासूसी छायी है, उनके जख्मों को भरने का हम प्रयास करें। इस अवसर राज्यपाल ने अपनी राय जाहिर की, कि उत्तराखण्ड के हित मंे कुमंाउनी एवं गढ़वाली भाषा को मिलाकर एक नई भाषा का आधार तैयार किया जाना चाहिए दोनांे भाषाओं के शब्दों को मिलाकर एक भाषा बनाने से इसे राज्य की भाषा का दर्जा दिया सकता है इससे प्रदेश में भावनात्मक एकता का भी प्रसार होगा, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उनकी कुमांऊ विश्वविद्यालय के कुलपति से भी वार्ता हुई है। कुलपति द्वारा भी इस दिशा में प्रभावी पहल का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से भी बात की जा सकती हैं।
फार्मासिस्टों ने शुरू किया क्रमिक अनशन
देहरादून, 4 नवम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार डिप्लोमा आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट संघ ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया और आर-पार की लडाई लड़ने की धमकी दी। इस दौरान फार्मासिस्टों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के बाद फिर से क्रमिक अनशन आरंभ कर दिया और कहा कि अब सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा। सोमवार को यहां पुराने रायपुर बस अडडे में एसोसिएशन से जुडे हुए बेरोजगार डिप्लोमा आयुर्वेदिक पफार्मेसिस्ट इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है और आज तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया है। अब सरकार के खिलाफ आर पार की लडाई लडी जायेगी। वक्ताओं का कहना है कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन को जारी रखते हुए सचिवालय का भी घेराव किया जायेगा। इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है और पूर्व में विधनसभा के समक्ष आंदोलन किया और अब यहां पर इसकी शुरूआत की जा रही है और आयुष निदेशालय में पहले धरना व प्रदर्शन करने के बाद भी आज तक इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही सरकार की ओर से नहीं की गई है जिससे बेरोजगारों में रोष बना हुआ है। शीघ्र ही रणनीति तैयार की जायेगी। क्रमिक अनशन में दीपक भंडारी, नीरज चौहान, अनिल रमोला, सुभाष उनियाल बैठे रहे और समर्थन में विजय पाल, अनूप खाली, वंदना, उफषा जोशी, दीप शिखा, कृष्णा पंडित, आजाद डिमरी, दीपक थपलियाल, शशि भानू प्रकाश आदि धरने पर शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें