विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 नवम्बर)

मंगलवार को पांच अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल

vidisha map
विदिशा जिले की पांच विधानसभाओं में से चार विधानसभाओं के लिए पांच नवम्बर मंगलवार को पांच अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। ज्ञातव्य हो कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ नवम्बर नियत की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री शशांक भार्गव द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के रिटर्निग आफीसर श्री ओ0पी0श्रीवास्तव के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री हरी सिंह ने तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) की रिटर्निंग आफीसर कु0टीना यादव के समक्ष कांग्रेस पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्रीमती पान बाई ने और बहुजन संघर्ष दल के अभ्यर्थी श्री प्रान सिंह अहिरवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री आर0के0शर्मा के समक्ष कांग्रेस पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री विनोद सेन ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।  

निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण पुनः आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता एवं व्यय, पेड न्यूज के संबंध में जारी नवीन दिशा निर्देशों से संबंधितों को अवगत करायें जाने के उद्धेश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण छह नवम्बर को आयोजित किया गया है उक्त प्रशिक्षण कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण में विधानसभा स्तर के मास्टर टेªनर्स को आदर्श आचरण संहिता के अद्यतन निर्देशों से अवगत कराया जायेगा और उनकी प्रतियां भी उपलब्ध कराई जायेगी। विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु फील्ड लेबल पर उड़नदस्ता, एसएसटी, एमसीसी की टीम को भी आदर्श आचरण संहिता के नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण में व्यय लेखा, एमसीएमसी और वीडियो टीम के नोड्ल अधिकारी को भी शामिल होने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए है। 

ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने विदिशा थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी मेें मदद करने वालो के लिए पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। ज्ञातव्य हो कि थाना कोतवाली विदिशा में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपी वैभव जैन पुत्र खुशाल चंद्र जैन उम्र 31 साल, खुशाल चंद्र जैन पुत्र मुलायम चंद्र जैन उम्र 50 साल निवासीगण धनोरा थाना धनोरा जिला सिवनी के आरोपी फरार है इनकी सूचना देने अथवा जानकारी में मदद कराने पर पंाच हजार रूपए की नगद राशि देने की घोषणा की गई है सूचना देने वाला चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। 

न्यायालय मेें उपस्थित होने की उद््घोषणा जारी
मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट विदिशा के द्वारा उक्त प्रकरण में परिवाद का उत्तर देने के लिए आरोपीगण वैभव जैन एवं खुशाल चंद्र जैन से अपेक्षा की गई कि वे न्यायालय के समक्ष उक्त परिवाद का उत्तर देने के लिए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विदिशा में 10 दिसम्बर को हाजिर हो।


कोई टिप्पणी नहीं: