विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 नवंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 नवम्बर)

बुधवार को आठ अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए

vidisha map
विदिशा जिले की पांच विधानसभाओं में से चार विधानसभाओं के लिए छह  नवम्बर बुधवार को आठ अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। ज्ञातव्य हो कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ नवम्बर नियत की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण सिंह के समक्ष निर्दलीय अभ्यर्थी श्री तीरथप्रताप सिंह दरबार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) की रिटर्निंग आफीसर कु0टीना यादव के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री सुनील बोरसे ने और हिन्दुस्तान जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री छोटे लाल सोलंकी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री आर0के0शर्मा के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री मुबारक अली ने और बहुजन संघर्ष दल की ओर से श्रीमती शमीना बी ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री डी0आर0बिल्वे के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती ज्योत्सना यादव ने और किसान मजदूर प्रजा पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री नरेन्द्र कुमार ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।  

26 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने मतदान दिवस के दूसरे दिन अर्थात 26 नवम्बर को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश निर्वाचन कार्यो को सम्पादित कराने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और बैंक, कोषालय, उप कोषालयों पर लागू नही होगा। 

आयोग के नवीन दिशा निर्देशों से अवगत हुए संबंधित
  • नामांकन दाखिल करने के पहले बैंक में पृथक खाता खोलना अनिवार्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी संबंधितों को मुहैया कराई गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त निर्वाचन कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों के नोड्ल अधिकारी तथा विधानसभावार गठित किए गए उड़नदस्ता एवं सहायक व्यय प्रेक्षक मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन की तमाम तैयारियां विभिन्न स्तरों पर पूर्ण की चुकी है। उन्होंने संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की कि निर्वाचन संबंधी सभी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करें ताकि निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे़। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी जो भी शंकाए है का समाधान प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण कक्ष को छोड़े। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्वाचन कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराना हम सबका सामूहिक उत्तरदायित्व है अतः निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की नकारात्मक सोच ना लायें। जहां कही भी दिक्कत हो तो अविलम्ब अपने से वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लायें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए चार-चार उड़नदस्ते एवं एसएसटी दल गठित किए गए है जो क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर रहे है उन्होंने कहा कि दल के सदस्य भ्रमण के दौरान जो कार्यवाही सम्पादित करते है की रिपोर्ट हर रोज सायं सात बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न संसाधनों के माध्यम से प्रेषित करें। इस अवसर पर उन्होंने टीमवर्क की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सभी सदस्य एक दूसरे से भलीभांति परिचित हो जायें और उनके सम्पर्क सूत्र आपस में संधारित करें। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान 151 सेक्टर मजिस्टेªट और इतनी ही पुलिस मोबाइल परिभ्रमण करेगी। उन्होंने क्रिटिकल और बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों के लिए तैयार की गई रणनीति से भी अवगत कराया। 

पृथक खाता
प्रशिक्षण के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक श्री तिमिर भट्टाचार्य ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पहले बैंक में एक पृथक खाता खोलना अनिवार्य है। उक्त खाते का संचालन निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु अभ्यर्थी को करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 16 लाख रूपए निर्वाचन कार्यो में व्यय कर सकते है। श्री भट्टाचार्य ने इस दौरान बताया कि पृथक खोले गए खाते में जमा की जाने वाली राशि के भी साक्ष्य अभ्यर्थी को समय-समय पर मुहैया कराने होेंगे। 

व्यय रिकार्ड का परीक्षण
विधानसभा निर्वाचन 2013 के प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने निर्वाचन व्यय का परीक्षण 11 से 25 नवम्बर के मध्य कम से कम तीन बार सहायक व्यय प्रेक्षकों से परीक्षण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को पृथक से पंजी संधारित करनी होगी जिसमें दिनांकवार व्यय की गई राशि का ब्यौरा अंकित करना होगा। 

अनुमति प्राप्त करें
विधानसभा निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व में लिखित अनुमति एमसीएमसी से प्राप्त करनी होगी। व्यय प्रकोष्ठ के नोड्ल अधिकारी श्री राकेश कुमार सक्सेना ने निर्वाचन के दौरान व्यय दर सूची की विस्तृत जानकारी दी। 

नोटा का विकल्प
विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान ऐसे मतदाता जो किसी भी अभ्यर्थी को अपना मत देना नही चाहते है वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर ईव्हीएम में शामिल कोई नही विकल्प नोटा का उपयोग कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: