विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 नवम्बर)

गुरूवार को 17 अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए
  • नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन


vidisha map
विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए सात नवम्बर गुरूवार को 17 अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। ज्ञातव्य हो कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज दिनांक आठ नवम्बर दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण सिंह के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की ओर से दो अभ्यर्थी श्री प्रदीप चैधरी और श्री रूप सिंह अहिरवार ने तथा समाजवादी पार्टी की ओर से डाॅ0श्रीमती अर्चना शर्मा और दो निर्दलीय अभ्यर्थी श्री चन्द्रकुमार शर्मा और श्री अजय कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री ओ0पी0श्रीवास्तव के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री निशंक जैन और दो निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रामदयाल कोरी और श्री शैलेन्द्र सक्सेना ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।   इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) की रिटर्निंग आफीसर कु0टीना यादव के समक्ष समता समाधान पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमेश कुमार अहिरवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री आर0के0शर्मा के समक्ष तीन निर्दलीय अभ्यर्थी क्रमशः श्री महेन्द्र सिंह पवार, श्री लेखराज और श्री खुमान सिंह के अलावा इंडियन नेशलन कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री गोवर्धन लाल ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री डी0आर0बिल्वे के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री कन्हैया लाल अहिरवार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री फूल सिंह, हिन्दुस्तान जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री किशनदास और समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री रूद्रप्रताप सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।

सामान्य प्रेक्षको के मोबाइल नम्बर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त किए गए सभी सामान्य प्रेक्षक गुरूवार को विदिशा आ गए है। विदिशा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगे नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8462851666 है। बासौदा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री पी0एस0सोमशेखर जिनका मोबाइल नम्बर 8959716234 है। कुरवाई (अजा) विधानसभा के लिए सामान्य पे्रक्षक श्री एस0डी0डकाल नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8461937333 है। सिरोज विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री संग्राम केशरी राय नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8959709821 है। शमशाबाद विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री हरीश कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8463832555 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संबंधित विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के अंकित किए गए मोबाइल नम्बर आमजन सीधा सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: