अंतिम दिन 28 अभ्यर्थियो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
- जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए कुल 65 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अर्थात आठ नवम्बर को जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए कुल 28 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। इस प्रकार जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए कुल 65 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए अंतिम दिन जिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए है उनमें भाजपा की ओर से श्री शिवराज सिंह चैहान ने, समाजवादी पार्टी की ओर से हेमलता ने, समता समाधान पार्टी की ओर से श्री अजय दुबे ने, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से श्री लालाराम ने, हिन्दुस्तान जनता पार्टी की ओर से श्री दिनेश विश्वकर्मा ने तथा महानवादी पार्टी की ओर से श्री हरिओम के अलावा तीन निर्दलीय अभ्यर्थी श्री तुलसीराम, श्रीमती शकुन बाई और डाॅ0प्रेमशंकर शर्मा शामिल हैै। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री ओ0पी0श्रीवास्तव के समक्ष समाजवादी पार्टी के दो अभ्यर्थी जिनमे श्री माजिद खां और श्री हाकम सिंह ने और समता समाधान पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री गनेशराम लोधी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) की रिटर्निंग आफीसर कु0टीना यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री रघुवीर सिंह सूयवंशी ने, भाजपा की ओर से उत्तमचंद पंथी और श्री रविशंकर पंथी ने और निर्दलीय अभ्यर्थी धनबाई ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री आर0के0शर्मा के समक्ष भाजपा की ओर से अभ्यर्थी श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने, महानवादी पार्टी की ओर से श्री उधम सिंह ने, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री अब्दुल फरीद ने, हिन्दुस्तान जनता पार्टी की ओर से श्री मो0नजीर नूरी ने और समाजवादी पार्टी की ओर से दो अभ्यर्थी शोभना यादव और श्री असलम गौरी के अलावा तीन निर्दलीय अभ्यर्थी क्रमशः श्री तोफान सिंह, श्री दीनदयाल, और प्रीतम सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री डी0आर0बिल्वे के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री विक्रम सिंह कुशवाह ने, राष्ट्रीय समानता दल के अभ्यर्थी श्री सुनील कुमार कुशवाह ने और हिन्दुस्तान जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री लाखन सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
निर्वाचन में पूरी पारदर्शिता प्रदर्शित हो-प्रेक्षक श्री खरगे
निर्वाचन कार्यो को सम्पादित कराने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शी हो उक्त आशय के विचार विदिशा विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगे ने आज विभिन्न प्रकोष्ठो के नोड््ल अधिकारियों की आहूत की गई बैठक में व्यक्त किए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में बासौदा के सामान्य प्रेक्षक श्री पी0एस0सोमशेखर भी मौजूद थे। पे्रक्षक श्री खरगे ने कहा कि जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियां पूर्णताः की ओर है। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गलती ना हो का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होंने निर्वाचन संबंधी जो नवीन दिशा निर्देश आयोग द्वारा जारी किए जा रहे है का बारीकी से अध्ययन करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। श्री खरगे ने कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी शंका का समाधान प्राप्ति के लिए अविलम्ब अपने वरिष्ठ अधिकारी से निःसंकोच विचार विमर्श करें। प्रेक्षक श्री खरगे ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लायें। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी। श्री खरगे ने मतदान केन्द्रों के सत्यापन के उपरांत जो कमियां नजर आती है उनकी पूर्ति अल्प समय में पूरी कराई जायें। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कम्यूनिकेशन प्लान को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए उसका समय-समय पर प्र्रयोग करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री खरगे ने मतदानकर्मियों को मुहैया करायें जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम के बेहतर संचालन की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदानकर्मी को ईव्हीएम के साथ-साथ अन्य प्रपत्रों की समुचित जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने पहली बार उपयोग में लायें जाने वाले नोटा की भी जानकारी मतदानकर्मियों के साथ-साथ आमजनों तक पहुंचाने की सलाह दी। सामान्य प्रेक्षक श्री खरगे ने डाक मतपत्र पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो निर्वाचन कार्यो को सम्पादित करा रहे है और जिन्हें डाक मतपत्र जारी किए जाने है उनसे संबंधित आवेदन प्रपत्र शीघ्र भरवाये जायें इसी प्रकार की कार्यवाही की अपेक्षा उन्होंने वाहन चालकों और परिचालक के संबंध में व्यक्त किए। प्रेक्षक श्री खरगे ने क्रिटिकल और बल्नरेबिल मतदान केन्द्रो के मेपिंग हेतु निर्धारित की गई रणनीति, ईव्हीएम के रेण्डमाइजेशन के संबंध में भी जानकारी हासिल की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने इससे पहले जिले में विधानसभा निर्वाचन के कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने हेतु किए गए प्रबंधों की बिन्दुवार जानकारी दी जिसमें आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण, स्वीप, एमसीएमसी के अलावा मतदान दलों के गठन, प्रशिक्षण और ईव्हीएम के रेण्डमाइजेशन इत्यादि शामिल है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षात्मक रूप से किए गए प्रबंधों के अलावा उड़नदस्ता, एसएसटी, मोबाइल टीम, सेक्टर मजिस्टेªट, नाकाबंदी के अलावा 151 सेक्टर मजिस्टेªट और इतनी ही पुलिस मोबाइल भ्रमण करेगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रकोष्ठांे के नोड्ल अधिकारी के अलावा अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा एवं सभी आरओ उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक हर रोज आरो कक्ष में मौजूद रहेंगे
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगेे रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में हर रोज सायं चार बजे से छह बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आमजन प्रेक्षक श्री खरगे से सम्पर्क कर अपनी निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायतों से अवगत करा सकते है इसके अलावा उनके मोबाइल नम्बर 8462851666 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
सामान्य प्रेक्षको के मोबाइल नम्बर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त किए गए सभी सामान्य प्रेक्षक गुरूवार को विदिशा आ गए है। विदिशा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगे नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8462851666 है। बासौदा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री पी0एस0सोमशेखर जिनका मोबाइल नम्बर 8959716234 है। कुरवाई (अजा) विधानसभा के लिए सामान्य पे्रक्षक श्री एस0डी0डकाल नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8461937333 है। सिरोज विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री संग्राम केशरी राय नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8959709821 है। शमशाबाद विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री हरीश कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8463832555 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संबंधित विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के अंकित किए गए मोबाइल नम्बर आमजन सीधा सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें