उत्तर प्रदेश को खुशहाल बनाया हमने : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

उत्तर प्रदेश को खुशहाल बनाया हमने : अखिलेश

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने सत्ता में आते ही जनता से घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का काम तत्काल प्रारंभ किया गया और अल्प समय में ही जनता से किए गए वादों को पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान सिंचाई के लिए मुफ्त पानी पाकर, गरीब छात्राएं कन्या विद्याधन, हमारी बेटी उसका कल, पढ़े बेटिया बढ़े बेटिया योजना का लाभ पाकर, शिक्षित बेरोजगार बेरोजगारी भत्ता पाकर खुश हैं। वहीं प्रदेश के ऐसे किसान जिन्होंने अपनी उपजाऊ भूमि को बंधक रख बैंक से कर्जा लिया था, उनके 50 हजार रुपये तक कर्जे माफ करने का वायदा भी सपा सरकार ने पूरा कर दिखाया। 

उन्होंने कहा कि शिक्षित नौजवानों को लैपटॉप उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया और समाजवादी पार्टी के ऊपर कम्प्यूटर, अंग्रेजी विरोधी होने के विपक्षियों के आरोपों को निराधार साबित कर दिखाया। उत्तर प्रदेश का हर वर्ग, अमीर, गरीब, व्यापारी, किसान, मजदूर, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर खुश है। हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है।

मुख्यमंत्री ने क्रिश्चियन कालेज मैदान में गुरुवार को 'देश बनाओ, देश बचाओ' थीम पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमने उत्तर प्रदेश को काफी खुशहाल बनाया है। इस दौरान उन्होंने जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही कुछ सांप्रदायिक ताकतों ने सरकार को बदनाम करने की साजिश रची।" 

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों, लोकप्रियता से घबराकर विरोधी दुष्प्रचार कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग विभिन्न चैनलों के माध्यमों से जनता को भ्रमित कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता की लड़ाई चैनलों व टीवी के माध्यम से नहीं वरन जनता के फैसले से होती हैं और आज प्रदेश व देश की जनता समाज में नफरत फैलाने वालों को पहचान चुकी है। देश की जनता का फैसला ऐसी ताकतों को करारा जबाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महानगरों के साथ-साथ छोटे जनपदों, ग्रामीण अंचलों के विकास पर पूरा ध्यान दिया। अधिकांश धनराशि ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर व्यय की गयी। ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ छोटे जनपदों जैसे आजमगढ़, जालौन, सैफई, बुंदेलखंड में मेडिकल कॉलेज बनवाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: