दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने शनिवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 450 मेहमानों को अनुमति दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रेसीडेंसी कार्यालय की कोलिंस केबाने ने कहा कि इन मेहमानों में मंडेला के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं जिनको मंडेला के दफनाने के स्थान तक जाने की अनुमति दी गई है।
केबाने ने कहा कि अंतिम संस्कार में शामिल अधिकांश लोगों को मंडेला के दफनाने के स्थान पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस समारोह का पूरे विश्व में रविवार को सीधा प्रसारण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें