दिल्ली में शानदार चुनावी सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने देश की करीब 300 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 10-15 दिनों के भीतर पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। पार्टी ने करीब 100 सीटों पर अपना संगठन भी खड़ा कर लिया है। पार्टी को हरियाणा में नया साथी भी मिल गया है। राज्य में भारतीय किसान यूनियन के साथ मिल कर पार्टी चुनाव लड़ेगी। कई नए लोग भी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं या जुड़ने की कोशिश में हैं।
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण क्रमश: गुड़गांव और नोएडा/इलाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना और मजबूत हो गई है। टिकट के लिए कुमार विश्वास ने सोमवार को अर्जी दे दी है। कुछ दिनों में उनकी अर्जी पर पार्टी फैसला ले सकती है। इससे पहले कुमार विश्वास ने रविवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती थी। कुमार ने कहा कि जब मोदी कांग्रेस के युवराज पर हमले करते हैं तो वे अमेठी जाकर उन्हें चुनौती क्यों नहीं देते। कुमार के मुताबिक वे अमेठी जाकर दोनों नेताओं को चुनौती देना चाहते हैं। कुमार के इस बयान के बाद से वे लगातार ट्विटर पर टॉप टेन में ट्रेंड कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें