दिल्ली में आखिरकार आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हो चुका है। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आज सुबह 11 बजे पार्टी अपने फैसले का ऐलान करेगी और आज ही उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक जनता से रायशुमारी में ज्यादातर लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए।
15 दिनों से सरकार के लिए तरस रही दिल्ली का इंतजार आज खत्म हो सकता है। जनता से रायशुमारी करने के बाद आज आम आदमी पार्टी सरकार बनाने को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगी। सरकार बनाने के समर्थन में मिली जनता की राय के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि आज उप-राज्यपाल से मुलाकात कर पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश कर देगी। ऐसे में दिल्ली को नए साल से पहले एक ईमानदार छवि वाली सरकार का तोहफा मिल सकता है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक रायशुमारी के नतीजों को लेकर आज सुबह 9 बजे आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद सुबह 11 बजे पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने फैसले का ऐलान करेगी। फिर केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी के नेता दोपहर साढ़े 12 बजे उप राज्यपाल से मिलने जाएंगे। इससे पहले रविवार को आम आदमी पार्टी की रायशुमारी का आखिरी दिन था। आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चार जगहों पर जनसभाएं की। वो जहां भी लोगों की भीड़ जुटी। जनता ने रायशुमारी में उनका साथ दिया। इन जनसभाओं में बड़ी तादाद ऐसे लोगों की थी जिनका मानना है कि आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए। भले ही वो कांग्रेस के समर्थन से ही क्यों ना हो। आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे। जनता चाहती है कि आम आदमी पार्टी अब सरकार बनाकर इन वादों को पूरा करे।
आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 128 जनसभाओं के आकड़ों की जानकारी दी है। उनका कहना है कि 128 जनसभाओं में से 110 में जनता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाए जबकि 18 जनसभा में जनता की राय दोबारा चुनाव लड़ने की थी। यहां की जनता को भरोसा था कि दोबारा चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। ये लोग कांग्रेस से समर्थन लेने के खिलाफ थे। लेकिन अरविंद को फैसला बहुमत के आधार पर लेना है। ज्यादातर जनता को उम्मीद यही है कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो वो भ्रष्टाचार कम करेगी, उस महंगाई से राहत मिलेगी।
आम आदमी पार्टी ने एसएमएस और फोन कॉल के जरिए भी लोगों की राय मांगी। इसके अलावा पार्टी की वेबसाइट पर भी लोगों से राय मांगी गई। आम आदमी पार्टी का दावा है कि उसे सात लाख से ज्यादा लोगों के जवाब मिले हैं। ज्यादातर चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाए। देश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी से समर्थन लेकर सरकार बनाने के मुद्दे पर रायशुमारी हुई हो। लोगों को उम्मीद है कि आज आम आदमी पार्टी उप राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें