अपने पहले ही चुनाव में 28 विधानसभा सीटें जीतकर धमाकेदार शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में जनता की राय लेने का फैसला किया है। जनता की राय के आधार पर ही आप यह फैसला करेगी कि दिल्ली में सरकार बनाई जाए या नहीं। मंगलवार को अभी आप की राजनीतिक मामलों की कमेटी और इसके विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि उनकी पार्टी जनता की राय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आज से रविवार तक जनता की राय जानेगी। 'आप' ने जनता के लिए चिट्ठी लिखी है। इसकी 25 लाख प्रतियां छपवाई जा रही हैं, जिसे दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में बांटा जाएगा।
केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में जनता के नाम लिखी चिट्ठी पढ़ी। चिट्ठी में केजरीवाल ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जिम्मेदारी से भाग नहीं रही है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की राय लेगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाए या नहीं, इसके लिए दिल्ली के लोग फोन, एसमएमस, फेसबुक, वेबसाइट के जरिए सरकार बनाने को लेकर हां या नहीं में अपनी राय दे सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि रविवार तक उनकी पार्टी इस तरह से लोगों की राय स्वीकार करेगी।
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने हमारी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया। बीजेपी गंदी राजनीति खेल रही है। वहीं, कांग्रेस को भी केजरीवाल ने नहीं छोड़ा। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस शातिर पार्टी है। केजरीवाल ने सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी का जवाब शकील अहमद की ओर से दिए जाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को यह सही लगा कि उनको लिखी गई चिट्ठी का जवाब शकील अहमद दें।
इससे पहले आप ने मंगलवार को बैठक में कांग्रेस की उस चिट्ठी पर भी विचार-विमर्श किया जो सोमवार को कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने आम आदमी पार्टी (आप) को भेजी थी। इसमें केजरीवाल की ओर से उठाए गए सभी 18 मुद्दों का जवाब शामिल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें