अग्नि-3 का सफल परीक्षण. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

अग्नि-3 का सफल परीक्षण.

ओडिशा में स्थित एक प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को परमाणु क्षमता युक्त अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सतह से सतह पर मार करने वाला अग्नि-3 मिसाइल 3,000 किमी दूरी तक मार कर सकता है। अग्नि-3 को सोमवार को राजधानी भुवनेश्वर से 200 किमी. दूर भद्रक जिले के तटवर्ती इलाके धम्रा में स्थित 'इनर व्हीलर आईलैंड' के प्रक्षेपण स्थल से छोड़ा गया।

मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में स्थित लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया। प्रक्षेपण स्थल के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया, 'सामरिक बल कमान ने अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल की उपयोगिता जांचने के लिए यह परीक्षण किया गया।' प्रसाद ने बताया, 'मिसाइल को उसकी पूरी क्षमता के साथ परीक्षण किया गया। परीक्षण सफल रहा। मिसाइल ने अपने सभी लक्ष्य पूरे किए।'

अग्नि-3 1.5 टन तक वजन का हथियार वहन करने में सक्षम है। इसकी लंबाई 16 मीटर और वजन 48 टन है। इसमें दो चरणों में प्रज्‍जवलित होने वाली ईंधन प्रणाली है, तथा यह धरती की ओर लक्ष्य की तरफ मुड़ने के बाद बेहद तीव्र गति के साथ धरती के पर्यावरण में प्रवेश करता है। रेल मोबाइल प्रणाली से युक्त अग्नि-3 मिसाइल को देश के किसी भी हिस्से से छोड़ा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: