दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब होने की वजह से वह आज मुफ्त पानी का एलान नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल को 102 डिग्री बुखार और डायरिया हो गया है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
खुद अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मुझे 102 डिग्री बुखार और डायरिया हो गया है। डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। गलत समय पर बीमार हुआ। आज दफतर भी नहीं जा पाऊंगा।'
वादों को पूरा करने में जुटे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नए साल के मौके पर नया तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार सोमवार को दिल्लीवालों को 700 लीटर मुफ्त पानी देने का आदेश देने वाली थी। साथ ही मंगलवार या बुधवार तक 50 फीसदी सस्ती बिजली करने का भी ऐलान किया जा सकता है।
आप नेताओं का ये मानना है कि अगर सदन में विश्वास मत से पहले ही केजरीवाल ने अगर ये दोनों वादे पूरे कर दिए तो कांग्रेस के लिए समर्थन वापस लेना मुश्किल हो जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल जो खुद दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं वो इसमें शामिल होंगे और उम्मीद है कि इस बैठक के बाद दिल्ली वालों को रोजाना 700 लीटर मुफ्त पानी के फैसले का ऐलान हो सकता है। इसी बीच आज केजरीवाल सीएनजी दाम बढ़ाने से नाराज ऑटो यूनियन से भी मुलाकात करेने वाले थे।
आम आदमी पार्टी के दो सबसे बड़े चुनाव वादे हैं- 700 लीटर मुफ्त पानी और बिजली के दाम आधा करने का। सूत्रों के मुताबिक टीम केजरीवाल ने ये दोनों वादे पूरा करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। ये फैसला लागू करने पर सरकार को 30 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे। केजरीवाल का दूसरा बड़ा वादा है बिजली के दाम आधा करने का। सरकार मंगलवार या बुधवार तक हर महीने 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम आधे कर सकती है। साथ ही बिजली कंपनियों के ऑडिट का भी ऐलान किया जा सकता है।
गौरतलब है कि शनिवार को कुर्सी संभालने के साथ टीम केजरीवाल एक्शन में आ गई थी। पहले ही दिन केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ समेत 9 बड़े अफसरों को इधर से उधर कर दिया। इसके अलावा अरविंद ने दिल्ली सरकार के अफसरों की सुरक्षा और लाल बत्ती भी हटाने का ऐलान किया। हालांकि उनके इस फैसले की आलोचना भी हो रही है। विरोधों से बेपरवाह अरविंद उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी का एक और बड़ा वादा है, जनलोकपाल कानून की तर्ज पर दिल्ली में लोकायुक्त की स्थापना का। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो अपने सभी वादों को पूरा करेगी। हालांकि कुछ वादे निभाने में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें