सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बिड़ला ग्रुप की डायरी सौंप दी है। देश के जानेमाने उद्योगपति आदित्य बिड़ला की इस डायरी में नेताओं और सांसदों को पेमेंट का जिक्र किया गया है। यह पेमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुप की तरफ से किए गए थे।
ये डायरी सीबीआई को आदित्य बिड़ला ग्रुप के दफ्तरों पर छापे में मिली थी। इसमें मिली जानकारी के मुताबिक बिड़ला कंपनी ट्रस्ट ने 10 साल में 1000 पेमेंट किए। डायरी के मुताबिक चुनाव के वक्त ये पेमेंट हुआ। इसका जिक्र सीबीआई ने कोल घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट में किया है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी बिड़ला ग्रुप के दफ्तरों पर छापे में नोटबुक मिली थी जिसके साथ इनकम टैक्स को 100 करोड़ रुपये पेमेंट की रसीद मिली है। हालांकि बिड़ला ग्रुप 100 करोड़ रुपये पेमेंट पर इनकम टैक्स देने को तैयार हो गया है। इस पूरे मामले पर बिड़ला ग्रुप ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें