सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बिड़ला ग्रुप की डायरी सौंपी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बिड़ला ग्रुप की डायरी सौंपी.

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बिड़ला ग्रुप की डायरी सौंप दी है। देश के जानेमाने उद्योगपति आदित्य बिड़ला की इस डायरी में नेताओं और सांसदों को पेमेंट का जिक्र किया गया है। यह पेमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुप की तरफ से किए गए थे।

ये डायरी सीबीआई को आदित्य बिड़ला ग्रुप के दफ्तरों पर छापे में मिली थी। इसमें मिली जानकारी के मुताबिक बिड़ला कंपनी ट्रस्ट ने 10 साल में 1000 पेमेंट किए। डायरी के मुताबिक चुनाव के वक्त ये पेमेंट हुआ। इसका जिक्र सीबीआई ने कोल घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट में किया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी बिड़ला ग्रुप के दफ्तरों पर छापे में नोटबुक मिली थी जिसके साथ इनकम टैक्स को 100 करोड़ रुपये पेमेंट की रसीद मिली है। हालांकि बिड़ला ग्रुप 100 करोड़ रुपये पेमेंट पर इनकम टैक्स देने को तैयार हो गया है। इस पूरे मामले पर बिड़ला ग्रुप ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: