सीएनजी की कीमत में 4.50 रु प्रति किलो की बढ़ोत्तरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

सीएनजी की कीमत में 4.50 रु प्रति किलो की बढ़ोत्तरी.

पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनसी के दामों में भी बढ़तरी कर दी गई है। वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन सीएनजी और पाइप द्वारा आपूर्ति होने वाले रसोई गैस की कीमतों में गुरुवार की मध्यरात्रि से 10 फीसदी का इजाफा हो गया है। 

सीएनजी की कीमत 4.50 रु.प्रति किलो के हिसाब से बढ़ गए है। सीएनजी की कीमत में वृद्धि के चलते यातायात एवं संबंधित सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी।राष्ट्रीय राजधानी में अधिकांश सार्वजनिक यातायात वाहनों एवं अन्य वाणिज्यिक एवं निजी वाहनों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की कीमतों में 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि होगी। यह वृद्धि लगभग 10 फीसदी है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद से सीएनजी की कीमत 45.60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें बढ़कर 56.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी। 

राष्ट्रीय राजधानी की अपेक्षा यहां सीएनजी की कीमतों में यह अंतर राज्य द्वारा लगाए गए करों के कारण है। दिल्लीवासियों को अब पीएनजी 29.5 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) की दर से आपूर्ति की जाएगी। यह दर प्रति दो महीने 30 एससीएम पीएनजी की खपत सीमा के भीतर लागू होगा। 30 एससीएम से अधिक खपत होने पर पीएनजी की कीमत मौजूदा 45.24 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर 52 रुपये प्रति एससीएम की दर से वसूली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: