नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने आगाह करते हुए कहा है कि समुद्र के रास्ते 26/11 जैसा हमला हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय नौसेना दिवस से एक दिन पहले नौसेना प्रमुख जोशी ने कहा कि समुद्री निजी सुरक्षा पोतों का मसला बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह निजी सुरक्षा पोतों को नियमित नहीं किया गया, तो कहीं पर भी मुंबई हमले जैसे बड़े आतंकी हमले की स्थितियां बन सकती हैं।
जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय नौसेना दिवस (चार दिसंबर) से एक दिन पहले संवाददात सम्मेलन में कहा कि समुद्री निजी सुरक्षा पोतों का मसला गंभीर है। इसका संबंध आतंकवादियों की घुसपैठ सहित अन्य सुरक्षा मुद्दों से जुड़ा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह निजी सुरक्षा पोतों को नियमित नहीं किया गया तो कहीं पर भी मुंबई हमले जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
नौसेना प्रमुख ने कहा कि जिस तरह व्यापारिक पोत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत संचालित होते हैं, उसी तरह इन निजी सुरक्षा पोतों का भी नियमन किए जाने की आवश्यकता है, तथा सभी समुद्र तटीय देशों को इस तरह के पोतों, उस पर मौजूद हथियारों और रक्षाकर्मियों की संख्या पता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के पोतों का आईएमओ के तहत नियमन करने की रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें