भारतीय राजनीति में नयी शुरुआत का वादा करते दिल्ली के नये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आने वाले दस सालों में भारत में एक बार फिर स्वर्णयुग आएगा। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दस सालों में देश वापस सोने की चिड़िया कहलाएगी।
केजरीवाल 20 मिनट के अपने भाषण में लोगों, नेताओं और नौकरशाहों से देश के व्यापक सामूहिक भविष्य के लिए मिलकर काम करने का आहवान किया। उन्हें आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को लोगों को यह दिखाना होगा कि यदि हम इकट्ठे हो जाएं, यदि सभी नेता साथ आ जाएं और यदि सभी अधिकारी साथ आ जाएं तब ऐसी कोई बात नहीं है कि हम इसे हासिल नहीं कर सकते। आम आदमी की पोशाक में आए केजरीवाल ने अपने भाषण में लोगों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और सत्ता के घमंड से दूर शासन की नयी शैली का वादा किया।
1 टिप्पणी:
मैं सोन चिर्रइय्या बनके उड़ूँ फिरुँ इस पार से उस पार,,,भारत से स्वीटजारलैन्ड तक,,,,जब जब बने इस पार का देश- सोने की चिडिया!!
एक टिप्पणी भेजें