निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सोमवार को नोटिस जारी किया। आयोग ने जयललिता को भेजे नोटिस में कहा कि उसने 28 नवंबर को येरकौड के कुटाथुपट्टी में दिए उनके भाषण की सीडी देखने के बाद पहली नजर में उन्हें मतदाताओं को प्रलोभन देने का दोषी पाया है। उनसे मंगलवार की शाम पांच बजे तक यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि जयललिता ने अपने इस भाषण में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित येरकौड विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अस्पताल और कालेज खोलने, पेयजल सुविधा मुहैया कराने और अन्य विकास योजनाएं शुरू करने का वायदा किया था। अन्नाद्रमुक केसी परूमल के निधन से खाली तमिलनाडु विधानसभा की येरकौड सीट के लिए उपचुनाव बुधवार को कराया जाना है। चार अक्टूबर को इसके कार्यक्रम की घोषणा की गई थी और तब से इस क्षेत्र में आचार संहिता लागू है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें