दिल्ली में कांग्रेस से बिना शर्त समर्थन मिलने के बाद तमाम कयासों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस बात के संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी सरकार बनाने को तैयार है। अरविंद केजरीवाल ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जनता चाहती है कि हम अब कर के दिखाएं।' साथ ही केजरीवाल यह भी मानते हैं कि सरकार बनाने से उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा। आम आदमी पार्टी सरकार बनाने पर अपना फैसला सोमवार को सुनाएगी।
केजरीवाल ने कहा, 'सरकार बनाने और हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने से 'आप' को लोकसभा चुनाव में बड़ा फायदा होगा।' यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनान जा रही है केजरीवाल ने कहा, 'इस संबंध में अंतिम फैसला हफ्ते के अंत तक पार्टी की वॉर्ड स्तरीय मीटिंग के बाद लिया जाएगा, लेकिन जनता से भारी समर्थन और दबाव है।'
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 28 सीटें जीत कर राजनीतिक पारी का शानदार आगाज करने वाली केजरीवाल की पार्टी ने स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनान को लेकर जनता से पूछने की कवायद शुरु की है।पार्टी इस बारे में दिल्ली के लोगों से राय ले रही है और केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की 75 फीसदी से ज्यादा जनता यह चाहती है कि 'आप' सरकार बनाए।
उधर, एबीपी न्यूज और नीलसन ने इस मामले में दिल्ली की जनता से राय मांगी कि क्या कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए? एबीपी-नीलसन के सर्वे में 80 पर्सेंट लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनानी चाहिए। वहीं 19 पर्सेंट लोगों का ख्याल है कि केजरीवाल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, इसलिए कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन सरकार नहीं बनानी चाहिए। जबकि एक पर्सेंट जनता की राय साफ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें