दिल्ली में एक महीने में हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलेगा. दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ है. तीन महीने तक मुफ्त पानी देने का फैसला हुआ है. जल बोर्ड के साईओ विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.
इसका मतलब यह हुआ कि हर परिवार को 666 लीटर रोज मुफ्त पानी मिलेगा. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जल बोर्ड की बैठक में यह फैसला हुआ है.
अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है. केजरीवाल को 102 डिग्री बुखार है. केजरीवाल का स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से ठीक नहीं है और वह काफी समय से खांसी से पीड़ित हैं. डॉक्टर ने केजरीवाल को घर पर ही रूककर आराम करने की सलाह दी है. केजरीवाल आज दफ्तर नहीं जा पाएँगे.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है, 'कल से 102 डीग्री बुखार है, लूज मोशन भी हो रहा है, मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं आज ऑफिस नहीं जा पाउंगा.' साथ ही केजरीवाल ने यह भी लिखा है, 'आज ऑफिस जाना बहुत ही जरूरी था, हमें पानी के बारे में ऐलान करना था,भगवान ने गलत समय पर बीमार किया है.' उनके पारिवारिक चिकित्सक विपिन मित्तल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें डायरिया हो गया है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है.
केजरीवाल ने सोमवार को मुफ्त पानी देने की योजना का ऐलान करने को कहा था. मुख्यमंत्री बननने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सोमवार तक मुफ्त पानी पर फैसला हो जाएगा. आज भी केजरीवाल के घर के बाहर लोगों की भीड़ सुबह से जुट रही है. अरविंद केजरीवाल के साथ उनके मंत्री वैसे तो पहले शपथ लेने के दिन से ही सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन औपचारिक तौर पर आज से सभी अपने दफ्तर में कामकाज शुरू करेंगे.
45 वर्षीय केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने को लेकर पैदा हुआ लोगों के बीच उत्साह अभी ठंडा नहीं हो पाया है, और यहां स्थित उनके साधारण से आवास पर उनसे मिलने आने वालों का तांता लगा हुआ है. कौशांबी में स्थित गिरनार टॉवर में एक फ्लैट में केजरीवाल अपनी पत्नी और स्कूल जाने वाले दो बच्चों तथा अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से यहां लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. सुरक्षा की समस्या पैदा हो गई है. सुरक्षा के लिहाज से अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं और एक मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस के 10 जवान 24 घंटे सुरक्षा के लिए वहां तैनात रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें