मधु कोड़ा आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

मधु कोड़ा आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

 झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और चार हजार करोड़ के घोटाले में आरोपी मधु कोड़ा आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने मधु कोड़ा के लिए पार्टी का दरवाजा खोल दिया है। बीजेपी की ओर से कड़ी चुनौती को देखते हुए कांग्रेस दागी कोड़ा को अपने साथ लाने जा रही है।

गौरतलब है कि निर्दलीय सांसद मधु कोड़ा को 2009 में झारखंड में करोड़ों के खनन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोड़ा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। कोड़ा 2006 से 2008 के बीच झारखंड में रही यूपीए सरकार के मुखिया थे। इस गठबंधन सरकार में कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम शामिल थे।

कांग्रेस में कोड़ा की एंट्री ऐसे समय में हो रही है जब भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस की 15 साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंका। हार के बाद खुद पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि आगे बढ़ने के लिए उनकी पार्टी को आम आदमी पार्टी से सीखने की जरूरत है. आज कांग्रेस निकालेगी भ्रष्टाचार विरोधी रैली एक तरफ जहां हजारों करोड़ के घोटाले के आरोपी मधु कोड़ा की कांग्रेस में प्रवेश होने जा रही है तो वहीं दिल्ली में आज कांग्रेस भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकालेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार से सबक लेते हुए कांग्रेस ने अपना फोकस भ्रष्टाचार जैसे अहम मसले पर कर दिया है। आज सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर होने वाली यूथ कांग्रेस की इस रैली में लोकपाल कानून पास होने का जश्न मनाया जाएगा। इस रैली में संगीत से जुड़े कुछ कलाकार भी शिरकत करेंगे। साथ ही रैली में मांग की जाएगी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो 6 बिल संसद में अटके पड़े हैं, उन्हें भी जल्दी से पास कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: