कुमार विश्वास ने मोदी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

कुमार विश्वास ने मोदी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है। कुमार विश्वास ने नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनमें दम है तो वह या बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि मेरी तो कोई हैसियत नहीं है, फिर भी मैं जनता के लिए देश के सबसे बड़े शहजादे को चुनौती देने जा रहा हूं। विश्वास ने कहा कि यदि मोदी भी वंशवाद को खत्म करना चाहते हैं तो खुद अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं।

पहली बार राजनीति में कदम रख कर दिल्ली में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने रविवार को कहा, 'मैं वंशवाद की राजनीति को चुनौती देने अमेठी जा रहा हूं। मैं मोदी जी से भी अपील करता हूं कि अपने भाषण में जिस शहजादे का नाम वह 10 बार लेते हैं, यदि सच में उन्हें वंशवाद से नफरत है तो उनके खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ें।'

केजरीवाल ने बीजेपी और मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने वंशवाद को खत्म करने की पहल की है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में वी. के. मल्होत्रा के बेटे अजय मल्होत्रा को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने हराया, साहिब सिंह वर्मा के बेटे को भी आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट ने हराया। मोदी बताएं वंशवाद के खिलाफ उन्होंने कहां अच्छे कैंडिडेट उतारे।'

कुमार विश्वास ने कहा कि हम किसी व्यक्ति को नहीं, प्रवृति को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मोदी जी कहते हैं कि इस खानदान (गांधी परिवार) ने देश को बर्बाद कर दिया, तो बताइए इस खानदान के खिलाफ आप किसको उतार रहे हैं?' विश्वास ने कहा कि यदि वह राहुल के खिलाफ अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो या तो वह सीट छोड़ दें या फिर कम से कम गडकरी को भेज दें जो आम आदमी पार्टी को अक्सर चिल्लर कहते रहते हैं।

1 टिप्पणी:

arun saxena ने कहा…

Agar uttradhikari yogya hai aur apni yogyta ke dwara kisi pad ke liye apna dawa pesh karta hai toh usme kuch galat nahi hai. AAP abhi naye aaye ho rajneeti mein AAP ki neeti aur rajneeti ki kasauti kuchh din / saal baad parkhi jayegi. Kumar Vishwas ne agar Rahul ko chunoti di hai toh isme Rahul ki publicity nahi ho rahi hai balki bina kuch kare aur kharch kiye Kumar Vishwas ki publicity ho rahi hai. Hum Kumar Vishwas aur Kejriwal dono ko chunoti dete hain ki voh Modi ji ke khilaf Gandhi Nagar ( Gujarat ) se chunav laden aur harne par Rajneeti se sanyas le kar ghar baith jayen. Modi ji ke harne par voh ghar baith jayenge.