सात बार फार्मूला वन के वर्ल्ड चैंपियन रहे माइकल शूमाकर फ्रांस की अल्पस (Alps) पर्वत शृंखला पर स्कीइंग करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शूमाकर का इलाज कर रहे फ्रांस के अस्पताल के मुताबिक उनकी बेहद गंभीर है और जब उन्हें अस्पताल में लाया गया था तो वह ब्रेन ट्रॉमा और कोमा में थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शूमाकर अपने बेटे के साथ स्कीइंग कर रहे थे, उसी दौरान वह फिसल गए और उनका सिर एक चट्टान से जा टकराया था।
शूमाकर ने हांलाकि हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये अस्पताल लाया गया। शूमाकर के दुर्घटना की खबर मिलते ही शूमाकर के नजदीकी दोस्त और फ्रांस के मशहूर न्यूरो सर्जन भी अस्पताल पहुंच गए हैं और लगातार शूमाकर की सेहत पर निगाह रखे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें