प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले चुनाव में पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. यह बात उन्होंने सोनिया गांधी से साफ शब्दों में कह दी है. अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने यह जानकारी दी है. उसके मुताबिक मनमोहन सिंह ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है कि इस चुनाव के बाद वे छुट्टी लेना चाहेंगे, पार्टी के लिए काम करना चाहेंगे और राहुल गांधी का मार्गदर्शन करना चाहेंगे.
मनमोहन सिंह ने यह बात कुछ दिनों पहले ही सनिया गांधी को कही है. यह बात 'द इकोनॉमिक टाइम्स' को दो वरिष्ठ नेताओं ने बताई है, जिन्होंने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त रखी थी. उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि मनमोहन सिंह किस 'क्षमता' में काम करेंगे, इस बारे में फैसला करने का वक्त अभी नहीं आया है.
सरकार और कांग्रेस में कुछ मत्वपूर्ण हस्तियों ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पीएम ने सोनिया गांधी को यह फैसला बताकर कांग्रेस के लिए आगे का रास्ता तय करने में मदद कर दी. अब पार्टी राहुल गांधी की पार्टी में पोजीशन के बारे में आसानी से फैसला कर सकेगी. ऐसी हालत में उन्हें मनमोहन सिंह की अनुमति की जरूरत नहीं होगी. इस मामले में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के ऑफिस ने चुप्पी साध रखी है. 17 जनवरी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी और फैसला लिया जा सकता है कि अगले चुनाव में किसे प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया जाए. वैसे सभी संकेत राहुल गांधी के पक्ष में दिख रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें