भारत में बिजली संयंत्र से सल्फर डायऑक्साइड का उत्सर्जन (पर्यावरण प्रदूषित करता है जिससे स्वास्थ्य एवं जलवायु प्रभावित होती है) 2005 से 2012 के बीच 60 प्रतिशत बढ़ा है। यह आंकड़ा नासा के उपग्रह विश्लेषण से जाहिर हुआ है। ऐर्गान नैशनल लैबोरेटरी के जिफेंक लू और अन्य वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित अनुमान के मुताबिक भारत ने 2010 में चीन के बाद विश्व के दूसरे सबसे बड़े एसओ2 उत्सर्जकके तौर पर अमेरिका को पछाड़ दिया।
नासा ने कहा कि इसी रिपोर्ट से पता चलता है कि करीब आधा उत्सर्जन कोयले से चलने वाले बिजली क्षेत्र से होता है। वैज्ञानिकों ने एक मानचित्र तैयार किया जिससे भारत के बिजली संयंत्रों के आकार और 2005 से 2011-12 के बीच एसओ2 की सघनता का पता चलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें