शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में नांदेड़ एक्सप्रेस में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि बुरी तरह से झुलसे 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 16594 बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में यह आग लगी, जिसने पास की और दो बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे सूत्रों के अनुसार जिस बोगी में आग लगी उसमें 55 लोग सफर कर रहे थे।
बेंगलुरु से यह ट्रेन शुक्रवार रात 11 बजे छूटी थी और महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रही थी। लेकिन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज सुबह लगभग 3 बजकर 25 मिनट पर इस ट्रेन की एसी बोगी में आग लग गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है और रेलवे के उच्च अधिकारी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें