देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रदीप कुमार को अपनी कारपोरेट बैंकिंग का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि कुमार की नियुक्ति 27 दिसंबर से प्रभावी मानी जाएगी। वह बैंक की कारपोरेट बैंकिंग के प्रबंध निदेशक के साथ ग्रुप एग्जिक्यूटिव का पद भी ग्रहण करेंगे।
सांख्यिकी विषय से परास्नातक की डिग्री प्राप्त कुमार वर्ष 1976 में एसबीआई के प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे। वह बैंक में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। बैंक के अमेरिका में संचालन में भी उनकी महती भूमिका रही थी। कुमार स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में भी बतौर प्रबंध निदेशक के पद पर काम कर चुके हैं। स्टेट बैंक की कारपोरेट बैंकिंग के प्रबंध निदेशक बनाये जाने से पूर्व कुमार इसके उप प्रबंध निदेशक एवं ग्रुप एग्जिक्यूटिव भी रह चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें