'आप' को मिली 5 लाख नागरिकों की राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

'आप' को मिली 5 लाख नागरिकों की राय


arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने पर दिल्ली और दिल्ली के बाहर से गुरुवार की शाम तक पांच लाख नागरिकों ने अपनी राय से अवगत कराया है। एक पार्टी सदस्य ने यह जानकारी दी। 'आप' के एक नेता ने आईएएनएस को बताया, "हमें अब तक एसएमएस, सीधी बातचीत और इंटरनेट के जरिए कुल 5.25 लाख लोगों की प्रतिक्रिया मिली है।" 'आप' नेता ने आगे बताया, "लोगों की राय अभी भी मिल रही है। रविवार की शाम तक इनका विश्लेषण किया जाएगा, तथा सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को दिल्ली से बाहर से भी लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है।

'आप' ने मंगलवार की शाम से एक संदेश अभियान शुरू किया है, जिसमें दिल्ली में चार दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनने के बाद दिल्ली में सरकार बनाने पर लोगों की राय मांगी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से उसे 31 पर जीत मिली, लेकिन भाजपा ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया। 28 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी 'आप' को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया, लेकिन 'आप' ने भी अपना जवाब देने के लिए वक्त मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं: