दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि वे सरकार बनाते हैं, तो उसे अन्य पार्टियों से बेहतर चलाकर दिखाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी 'आप' को कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। हालांकि इस पर 'आप' ने जनमत संग्रह कराकर लोगों की राय जानी थी। इसमें अधिकतर लोगों ने 'आप' से सरकार बनाने की बात कही थी। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर 'आप' सोमवार को एक बैठक करने जा रही है, जिसमें वह सरकार के गठन पर फैसला लेगी।
केजरीवाल से कहा कि बिजली कंपनियों की ऑडिटिंग और लोकपाल विधेयक को कानून में बदलवाना दिल्ली में नई सरकार की पहली प्राथमिकताएं होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें