समान लौटाने से पीछे हटे प्राचार्य, छात्रों ने कराया पटना काॅलेज बंद, सायंस काॅलेज में कुलपति का धेराव, प्राचार्य कक्ष के पास धरने पर देरषाम तक बैठे छात्र, मनाने पहुँचे कुलपति, कल से जब्त सामानों को बँटवाने व छात्रावास आवंटन का कुलपति ने दिलाया भरोसा।
पटना-गुरूवार को कुलपति के सामने छात्रावासों से जब्त सामानों की वापसी की बात कह पटना काॅलेज प्राचार्य आज पीछे हट गए। तयषुदा कार्यक्रम के अनुसार आज 10 बजे दिन से छात्रों के सामान बँटना था। प्राचार्य की अनुपस्थिति में यह कार्य प्रभारी प्राचार्य प्रो. जयंती सरकार को संपादित करना था। लेकिन प्रभारी प्राचार्य ने प्राचार्य प्रो. रासबिहारी सिंह की अनुपस्थिति में आज ऐसा करने से इंकार कर दिया।
वहीं आक्रोषित छात्रों की प्रभारी प्राचार्य से तीखी बहस के बाद, छात्रों ने काॅलेज में चल रहे सभी विभागों को बंद करा दिया। सभी विभागों को बंद कराने के बाद छात्रों ने प्रषासनिक भवन को भी ठप्प कर दिया। कुलपति के सायंस काॅलेज में होने की जानकारी पाकर छात्रों का जत्था सायंस काॅलेज में कुलपति प्रो. अरूण कुमार सिन्हा का धेराव करने पहुँचा। कुलपति ने दूरभाष से कुलसचिव प्रो. बलराम तिवारी को पटना काॅलेज पहुँच छात्रों के सामान वितरित कराने का निर्देष दिया। कुलसचिव प्रो. तिवारी पटना काॅलेज पहुँचे तब तक प्रभारी प्राचार्य प्रो. जयंती सरकार नैक की बैठक में भाग लेने सचिवालय पहुँच चुकी थी। इस कारण से कुलसचिव ने आज के बाद ही अब सामान वितरित कराने की बात कही। इसी बीच आक्रोषित छात्र प्राचार्य कक्ष के पास धरने पर दो बजे बैठ गए। शाम में कुलपति डाॅ. अरूण कुमार सिन्हा, प्रतिकुलपति सुदीप्त अधिकारी पटना काॅलेज पहुँचे। कुलपति व प्रतिकुलपति ने कल शनिवार को सामान वितरित कराने का भरोसा दिलाया। वहीं छात्रों ने सामान वितरण के आलावा छात्रावास आवंटन करने की माँग की। जिस पर कुलपति ने कल प्राचार्य, वार्डेन, हाॅस्टल अधीक्षक की उपस्थिति में फैसला लेने की बात कही।
इस दौरान ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, पुसु महासचिव अंषु कुमारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, पटना वि.वि. उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, सह सचिव मुकेष कुमार, पटना काॅलेज अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, उपाध्यक्ष अवनीष कुमार, सह सचिव रित्वीज कुमार, विकास कुमार, रिक्की कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्र कुमार, अभिजीत कुमार शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें