राज्य के अन्दर शैक्षणिक अराजकता माहौल, राज्यपाल और मुख्यमंत्री कर रहे हैं अन्देखी, आर-पार के संघर्ष के लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ तैयार 16-17 दिसम्बर को राजभवन के आगे भूख हड़ताल, 8 जनवरी को विधान सभा घेराव करने पटना एवं 11 फरवरी को संसद का घेराव करने दिल्ली पहुँचेंगे। हजारों छात्र, राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हुआ ऐलान
पटना:- राज्य के अन्दर शैक्षणिक अराजकता का माहौल कायम है। छात्र अपने भविष्य की चिन्ता को ले सड़क पर है। हमारे हुकमरानों के ठीक वहीं स्थिति है कि ‘‘जब रोग जल रहा था तो नीरों बंषी बजा रहा था। कुलाधिपति सह राज्यपाल डी॰वाई॰ पाटिल व मुख्यमंत्री नीतीष कुमार रोज-रोज की घटनाओं को देखने के बावजूद अनदेखी कर रहे है। जो काफी खतरनाक है। पटना वि॰वि॰ एक मगध वि॰वि॰ में छात्रों ने मंजूरी दी लेकिन अभी भी कई कोर्सो की मान्यता अधर में है। राज्य के अन्य विष्वविद्यालयों की स्थिति भयावह है लंभे संघर्ष के बाद शुरू हुआ छात्र संघर्ष चुनाव मात्र पटना एवं मगध वि॰वि॰ में ही हो पाया अन्य वि॰वि॰ में शुरू कराने के बजाय पटना एवं मगध वि॰वि॰ में भी रोक दिया गया। महिला सषक्तिकरण की बात करनेवाली वत्र्तमान राज्य सरकार आखिर मगध महिला की छात्राओं के आन्दोलन पर खामोष क्यों है? इन सवालों पर विमर्ष के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री से कई बार मिलने का समय भी ए॰आई॰एस॰एफ॰ द्वारा मांगा गया लेकिन समय नहीं मिल पाया। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए राज्य भवन के ठीक आगे 16-17 दिसम्बर को भूख हड़ताल का ऐलान किया। ए॰ आई॰एस॰एफ॰ ने ई॰बी॰सी॰ए डी॰बी॰सी॰ छात्रों के लिए च्वेज डवजतपब छात्रवृत्ति का आवेदन फार्म नहीं निकलने पर रोष जताया तथा शीघ्र संबंधित मंत्री एवं अधिकारियोंसे मिलने की बात कही। नए सत्र में ए॰आई॰एस॰एफ॰ युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगा तथा ढाई लाख नए सदस्यों की भत्र्ती करेगा ये ए॰आई॰एस॰एफ॰ की शनिवार को देर रात हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया।
आज जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के नेताओं ने कहा कि छात्रों के सवालों पर आर-पार के संघर्ष के लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ तैयार है। संगठन की राष्ट्रीय परिषद के फैसले के अनुसार संगठन आगामी 19 दिसम्बर को अषफाउल्लाह खाँ राम प्रसाद बिसमिल व काकोरी शहीदों की शहादत पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा इस अवसर पर सेमिनार गोष्ठी जुलूस सभा का आयोजित पूरे देष भर में किया जाएगा एवं 11 फरवरी, 2014 को संसद का घेराव करने दिल्ली हजारों छात्र-छात्राएँ पहुँचेगे।
संवाददाता सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार, राज्याध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुषील कुमार, सह सचिव पियूषरंजन झा उपस्थिति थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें