छात्रों का भूख हड़ताल समाप्त, आर-पार संघर्ष का ऐलान, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

छात्रों का भूख हड़ताल समाप्त, आर-पार संघर्ष का ऐलान,

  •  8 जनवरी को विधान सभा मार्च 11 फरवरी को पार्लियामेन्ट मार्च का आह्वान।

aisf logo
पटना:- राज्य की शैक्षणिक बदहाली के खिलाफ आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) के छात्रों का 2 दिवसीय हड़ताल आज मगध महिला काॅलेज गेट पर समाप्त हुआ। अनषन पर बैठे 12 छात्र-छात्राओं ने अवषन समाप्त करने वक्त राज्य सरकार के दमनकारी एवं संवेदनहीन रवैय पर आक्रोष व्यक्त किया। राजभवन गेट पर गिरफ्तारी के बाद अनषन गाँधी मैदान थाने में कल शाम छह बजे तक चला। रात 6 बजे के बाद मगध महिला गेट पर आज शाम 3.30 बजे समाप्त हुआ। संगठन ने राज्य सरकार द्वारा छात्र हित में मगध महिला का मुख्य मार्ग के अवरूद्ध नहीं करने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया। 
पटना वि॰वि॰ प्रतिकुलपति प्रो॰ सुदीप्तों अधिकारी एवं पटना वि॰वि॰ के इतिहास विभाग की वरीय षिक्षिका प्रो॰ डेजी नारायण ने अनषकारी ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुुषील कुमार, पटना वि॰वि॰ महासचिव अंषु कुमारी, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द, जिला छात्र सह संयोजिका दीपा चैधरी, अनुरोग कुमार, आषुतोष कुमार, साजन झा, श्याम कुमार, नंदा कुमार वर्मा, प्रकाष कुमार रंजीत कुमार ने जूस पिलाकर अनषन समाप्त कराया।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के रेगुलेषन की राजभवन से मंजूरी, मगध महिला काॅलेज के एवं वीसेंस ट्रेनिंग काॅलेज की आगे की की जमीन को दोनों काॅलेजों को देने, छात्र संघ चुनाव, छात्रों की सुरक्षा आंदोलन पर फर्जी मुकदमेंपर रोक, जेण्डर सेन्सिडाइजेषन सेल का गठन, छात्रावासों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कराने व लाठीचार्य के दोषी क्ण्ैण्च्ण् मनीष कुमार सिन्हा सहित दोषी पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अनषनकारी छात्रों ने अनषन समाप्त किया। इस मौके पर संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि 2 दिवसीय अनषन समाप्त हुआ। राज्य सरकार ने संवेदनषील रवैया अपनाते हुए डाॅक्टर तक भेजना उचित नहीं समझा। अनषनकारी छात्रों के सवालों एवं राज्य के शैक्षणिक सवालों को लेकर आगामी 8 जनवरी विधान सभा करने छात्र पटना एवं 11 फरवरी को संसद मार्च करेंगे। 
मौके पर मौजूद पटना वि॰वि॰ प्रतिकुलपति सुदीप्तो अधिकारी ने कहा कि छात्रों के संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने इन सवालों पर वि॰वि॰ प्रषासन छात्रों से वात्र्ता कर रास्ता निकालेगा। प्रो॰ डेजी नारायण ने कहा कि सरकार की कुदृष्टि पटना वि॰वि॰ पर है। हर बार इसके क्षेत्र को सीमित करने की बात की जाती है। इसके खिलाफ संघर्ष चरणबद्ध चलाने के लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के साथी आभारी है। 
इस दौरा संगठन के जिला सचिव अकाष गौरव, राष्ट्रीय परिष सदस्य निषा सिंह, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, रजनीष कुमार, प्रभात रंजन, पुष्पेन्द्र शुक्ला, अखिल गौरव अर्चना  कुमारी कल्पना स्वाती, चंचल, राकेष, अमिर राहुल, सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद है।

कोई टिप्पणी नहीं: