वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे जन लोकपाल विधेयक को पारित करवाने के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं। अन्ना ने सोमवार सुबह मीडियाकर्मियों से कहा, "हमसे लगातार वादा किया जाता रहा कि विधेयक को पारित किया जाएगा। लेकिन एक वर्ष से भी अधिक समय बीतने के बावजूद ऐसा नहीं किया गया। सरकार ने जनता को धोखा दिया है।"
उन्होंने कहा कि विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पारित किया जाना चाहिए। वह तब तक भूख हड़ताल करेंगे जब तक कि विधेयक पारित नहीं हो जाता। अन्ना ने कहा कि रविवार को चार राज्यों के आए नतीजों के पीछे कई कारण थे और उनमें से एक कारण जन लोकपाल को पारित नहीं किया जाना भी था।
अन्ना ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर लोगों को धोखा दिया है और चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर देरी की गई तो लोग केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट देंगे। इस बार अन्ना की योजना अहमदनगर के रालेगण सिद्धि गांव के यादवबाबा मंदिर के समीप अनशन करने की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें