दिल्ली विधानसभा चुनाव में काफी चौंकाने वाले नतीजे देने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से कहा है कि यदि कोई भी पार्टी उनको लालच देने का प्रयास करती है तो इस बारे में तत्काल सूचना दें। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल को विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका है और इसलिए वह अपने विधायकों को एकजुट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
आप के कोर समूह की अपने आवास पर चली दो घंटे लंबी बैठक के बाद केजरीवाल ने विजेता विधायकों से निर्वाचन क्षेत्र में काम करने और अन्य किसी भी राजनीतिक दल द्वारा किसी पेशकश के बारे में सीधे सूचना देने को कहा। आप के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि वह न तो कांग्रेस और न ही भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसी बैठकें तब तक जारी रहेंगी जब तक कि अन्य दल सरकार बनाने का फैसला नहीं कर लेते। ऐसी ही एक बैठक सोमवार शाम को बुलाई गई है जहां आप के प्रमुख विजेता विधायकों से पार्टी की स्थिति के संदर्भ में सीधे बात करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें