कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा थाने के बाहर आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस दल पर किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी मारा गया और दो पुलिसकर्मियों सहित तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यहां से 16 किलोमीटर दूर चदूरा चौक पर दोपहर में एके राइफल से लैस अज्ञात आतंकवादियों के एक समूह ने थाना प्रभारी के नेतत्व वाले एक पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में चदूरा के थाना प्रभारी उप निरीक्षण शबीर अहमद, कांस्टेबल मोहम्मद शफी और एसपीओ फिरदौस अहमद तथा एक दुकानदार गुलाम मोहम्मद घायल हो गए।
प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी को सीने में कई गोलियां लगी थीं। प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला पुलिस दल के थाने से गश्त के लिए रवाना होने के कुछ ही समय बाद हुआ। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गोलीबारी से मची अफरा तफरी का लाभ उठाते हुए घटनास्थल से फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें