दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह सीएनजी के बढ़े दामों को कम करने की कोशिश करेंगे, उन्होंने इशारा किया कि अगर सीएनजी के बढ़े दाम वापस नहीं होते तो ऑटो रिक्शा किराया बढ़ सकता है। केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "मुझे दो दिन दीजिए, हम देखेंगे अगर सीएनजी के बढ़े मूल्य वापस हो सकते हैं। हम केंद्र सरकार से बात करेंगे। अगर दाम बढ़ाना जरूरी है और बढ़ी कीमतें वापस नहीं ली जा सकतीं, तो ऑटो किराए में संशोधन करना होगा।"
गौरतलब है कि गुरुवार आधी रात से ऑटो रिक्शा और बसों में प्रयोग की जाने वाली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है। प्रतिकिलो 4.50 रुपये बढ़ोत्तरी के साथ सीएनजी की कीमत 50.10 प्रति किलो हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि वह ऑटो चालकों से बात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा, "हम ऑटो चालकों से बात करेंगे। उनके पास बहुत से मुद्दे हैं जिन पर ध्यान दिया जाएगा।"
ऑटो रिक्शा संघों ने ऑटो पर पार्टी के पोस्टर चिपकाकर, केजरीवाल और उनकी उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के प्रचार अभियान में मुख्य भूमिका निभाई है। ऑटो रिक्शा चालकों ने मार्च में बिजली और पानी की बढ़ी कीमतों के खिलाफ शीला दीक्षित के घर तक 10 लाख पत्र पहुंचाने में भी आप की मदद की थी। केजरीवाल ने कहा, "मैंने उनसे पहले कहा था, हमें दोनों पक्षों के लिए काम करना होगा। उनकी समस्याएं वैध हैं, हम उन पर ध्यान देंगे लेकिन ऑटो रिक्शा वालों को अपने तरीकों में सुधार करना होगा। दिल्ली के लोग ऑटो रिक्शा चालकों से परेशान हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें