पेपरलेस वर्क के लिए जनसम्पर्क अधिकारी
- श्री पटले मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरूस्कार से सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शासकीय कार्यों में नवाचार एवं सुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरूस्कार देने की योजना शुरू की गई है। बालाघाट जिले के जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार पटले को जनसम्पर्क कार्यालय में इंटरनेट एवं संचार सुविधाओं का बेहतर उपयोग कर पेपरलेस कार्यालय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 दिसम्बर को भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित समारोह में श्री पटले को इस नवाचार के लिए 25 हजार रु. की पुरूस्कार राशि का चेक प्रदान किया तथा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर म.प्र. के मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, आयुक्त जनसम्पर्क श्री राकेश श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री गुलशन बामरा, बालाघाट के कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर, कमिश्नर एवं एवं अन्य जिलों के कलेक्टर भी मौजूद थे। जनसम्पर्क अधिकारी श्री पटले द्वारा 25 अगस्त 2010 से जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पेपरलेस वर्क प्रारंभ किया गया है। पहले इस कार्यालय द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन शासकीय प्रेस विज्ञप्ति कागज में टाईप करके बंटवाना होता था। इस कठिन कार्य में स्टेशनरी सामग्री का अधिक उपयोग होता था शासन का काफी अधिक बजट भी इस पर खर्च होता था। जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को कागज पर टाईप किये समाचार के स्थान पर ई-मेल से समाचार भेजना प्रारंभ किया गया। परिवर्तन साफ्टवेयर का उपयोग कर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को अलग-अलग फोंट(लिपि) में समाचार ई-मेले से भेजे जाने से कार्यालय का स्टेशनरी खर्च बचने लगा है। इससे शासन की काफी अधिक राशि की बचत होने लगी है। पेपेरलेस वर्क में कागज का उपयोग न होने से पर्यावरण संरक्षण में अप्रत्यक्ष रूप से योगदान मिला है। इस नवाचार का मानवीय पहलू भी है। पुरानी व्यवस्था में जनसम्पर्क कार्यालय के भृत्यों को शाम के बाद या अंधेरे में शहर में घूम-घूम कर डाक बांटना होता था। लेकिन इस पेपरलेस वर्क की व्यवस्था में उन्हें भी अंधेरे में डाक बांटने की व्यवस्था से मुक्ति मिली है। उल्लेखनीय है कि म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरूस्कार के लिए प्रस्ताव मिलने के बाद उसका स्कूल आफ गुड गर्वर्नेंस के संचालक द्वारा सत्यापन कराया गया था। स्कूल आफ गुड गर्वर्नेंस के संचालक द्वारा अपने दल के साथ 28 फरवरी 2011 को जनसम्पर्क कार्यालय बालाघाट आकर प्रस्ताव का सत्यापन किया गया था। संचालक महोदय भी जनसम्पर्क कार्यालय की पेपरलेस व्यवस्था को देखकर प्रभावित हुए थे। जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पेपरलेस वर्क वाली व्यवस्था को लागू करने में इस जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी बहुत बड़ा योगदान है। जिले के पत्रकारों के अन्य जिलों की तुलना में अधिक हाईटेक होने के कारण यह व्यवस्था सफलता पूर्वक लागू हो सकी है। जनसम्पर्क अधिकारी श्री पटले ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरूस्कार मिलने पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
23 दिसम्बर को रोजगार मेले का आयोजन
जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट के तत्वावधान में आगामी 23 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में जिले के निवासी शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार के अवसर के लिए उपस्थित हो सकते है। जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के. सदाफल ने बताया कि 23 दिसम्बर को आयोजित रोजगार मेले में इंदौर की कंपनी सिक्योर साल्यूशंस इंडिया प्रा. लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। इस मेले में कक्षा 10 वीं पास एवं 18 से 40 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकते है। कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को नियमानुसार वेतन के अलावा अन्य सुविधायें जैसे पी.एफ., बोनस, ग्रेच्युटी, बीमा आदि भी प्रदान की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें