बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसंबर)

07 फरवरी को होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान का बालाघाट आगमन

तीसरी बार म.प्र. का मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 7 फरवरी को बालाघाट होने जा रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगें। पूर्व मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर 7 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान का बालाघाट होगा। इस दौरान वे बालाघाट में नवनिर्मित कलोक्टोरेट भवन का लोकार्पण करेंगें तथा जिला चिकित्सालय बालाघाट में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान रानी दुर्गावती चौक पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगें तथा मोतीतालाब का नामकरण राजा भोज ताल करने के साथ ही वहां पर भोपाल ताल की तर्ज पर रोजा भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान 7 फरवरी को यू. आई.डी. एस.एस.एम.टी. योजना के अंतर्गत बालाघाट नगर के लिए 46 करोड़ रु. की लागत की स्वीकृत विस्तारित पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगें। इसी दिन वे बालाघाट नगर में नगर पालिका द्वारा बनाये गये उद्यानों का लोकार्पण करेंगें तथा नवनिर्मित विधि संकाय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। नये कलेक्ट्रेट भवन के फिनिशिंग कार्य में तेजी लाई जा रही है। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों को तेजी से कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। 

विधायक श्री बिसेन ने किया मोती तालाब का निरीक्षण
neemuch news
नवनिर्वाचित विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने गत दिवस बालाघाट के मोतीतालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मोतीतालाब के सौन्दर्यीकरण एवं उसमें राजाभोज की प्रतिमा लगाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम. डॉ. आर.सी. रहांगडाले, नगर पालिका अधिकारी श्री डी.एस. परिहार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, डा. बी.एम. शरणागत, सुरजीत सिंह ठाकुर, बंडू पारधी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। विधायक श्री बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 7 फरवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। उनके द्वारा मोतीतालाब में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। अत: 30 जनवरी तक मोती तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। 

मत्स्य पालन के लिए मीनाक्षी योजना में शत प्रतिशत अनुदान पर बनाये जायेंगें छोटे तालाब
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की उप योजना मीनाक्षी के अंतर्गत जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर छोटे तालाब बनाये जायेंगें। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्राम पंचायतों से इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में तालाब निर्माण के प्रस्ताव तैयार करायें और स्वीकृति के लिए जिला पंचायत को भेजें। मनरेगा का उपयोजना मीनाक्षी के अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों तथा अन्य वर्गों के बी.पी.एल. हितग्राहियों के खेत में तालाब बनाये जायेंगें। तालाब का स्वामित्व हितग्राही का ही रहेगा। तालाब शत प्रतिशत अनुदान पर बनाया जायेगा। हितग्राही को तालाब निर्माण के लिए कोई राशि नहीं देना है। अपने स्वयं की भूमि पर मत्स्य पालन के लिए तालाब बनाने के इच्छुक हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे अपनी ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर तालाब निर्माण का प्रस्ताव तैयार करवायें। 

18 दिसम्बर को कटंगी जनपद के सरपंच-सचिव की बैठक
आगामी 18 दिसम्बर को कटंगी जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री व्ही.एस. ठकराव ने बताया कि यह बैठक 18 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। सभी सरपंचों एवं सचिवों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। इस बैठक में मनरेगा, बी.आर.जी.एफ., पंच परमेश्वर, समग्र स्वच्छता अभियान, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना व ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। सरपंच एवं सचिवों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

26 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी समिति की बैठक
आगामी 26 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट के साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मंडी के गोंगलई कार्यालय कक्ष में यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों के लिए विभिन्न सुविधाओं के विस्तार पर निर्णय लिये जायेंगें एवं मंडी की आय-व्यय का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। मंडी समिति के सभी सदस्यों को सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: