मंत्री बिसेन आज 127.98 करोड़ की लागत से वैनगंगा नहर के लाईनिंग कार्य का करेंगें शिलान्यास व अनेक कार्यक्रमों में होंगें शामिल
बालाघाट/ म.प्र.षासन के मंत्री गौरीषंकर बिसेन 25 दिसम्बर को 2013 को प्रातः 9.30 बजे जिला भाजपा कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें । आप 10.00 बजे जिला चिकित्सालय, जेल, आदिवासी छात्रावास में मिठाई वितरण कर, दोप. 12.00 बजे बस स्टेण्ड स्थित चर्च में, 12.30 बजे वार्ड नं. 21 में डाॅ. राव के पीछे स्थित चर्च मंे, दोपहर 1.00 बजे भरवेली स्थित चर्च मंे, एवं 1.15 बजे हीरापुर स्थित चर्च में प्रार्थना सभा में सम्म्लिित होंगें । मंत्री बिसेन ग्राम भरवेली में मोहन पिटनिया द्वारा आयोजित भण्डारा में षामिल होंगें । आप 3.00 बजे मीरेगाॅंव (लालबर्रा) में वैनगंगा सिंचाई प्रणाली लागत 127.98 करोड़ का षिलान्यास षिलान्यास कर, सेवा सहकारी समिति के परिसर में आमसभा को संबोधित करेंगें । सायं 6.00 बजे मूलना स्टेडियम बालाघाट में बैटमेंटन प्रतियोगिता का षुभारंभ करेंगें । रात्रि 8.00 बजे बालाघाट नगर के वार्ड नं. 30,31,एवं 5 कृश्ण मंदिर चैक सरेखा बालाघाट में सभा को संबोधित करेंगें । रात्रि विश्राम करेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें