स्थापना दिवस 22 जनवरी 2014 को धूमधाम से प्रदेश में मनाया जायेगा । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

स्थापना दिवस 22 जनवरी 2014 को धूमधाम से प्रदेश में मनाया जायेगा ।

  • ऊर्जावान पत्रकार,  प्रजातंत्र की रक्षा करने में अपनी अह्म भूमिका निर्वाहन कर रहे है 

chhatarpur newsछतरपुर :- भारत के महापुरूष, समाजसेवी, क्राॅतिकारी नेता एवं भारतीय पत्रकारिता के  पुरोधा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से मध्य प्रदेश में संचालित पत्रकारों का संगठन गणे शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब एक पंजीकृत संस्था है तथा इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण मध्य प्रदेश निर्धारित है । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के गठन के वाद संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मध्य प्रदेश के समस्त जन सम्पर्क अधिकारियों से चर्चा की तथा संगठन की जानकारी राज्य सरकार को भेजकर प्रदेश में कार्य करने पर बल दिया ।  गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति के निर्णय के अनुसार वर्ष 2013 में प्रदेश में निःशुल्क सदस्यों को प्रवेश देकर संस्था को प्रदेश के पत्रकारों तक पहुॅचाने का प्रयास किया जिसमें छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, सतना, रीवा ,सीधी, शहडोल, अनूपपुर, दतिया, शिवपुरी, भिन्ड, ग्वालियर, मुरैना,  श्योपुर, गुना, अशोकनगर, खण्डवा, झाबुआ, धार, नीमच, बैतूल, होशंगावाद, हरदा, भोपाल, सिहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, कटनी जिलों में संस्था ने कार्य करना शुरू कर दिया है, इस संस्था को अभी उज्जैन, रतलाम, जबलपुर, इन्दौर जैसे महानगर तक पहुॅचने में समय की आवष्यकता है । संस्था ने प्रदेश के पत्रकारों से  इस संस्था से जुड़ने की अपील की है ।  

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रेस बिज्ञप्ति के जरिये पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि मध्य प्रदेष में ऊर्जावान पत्रकार,  प्रजातंत्र की रक्षा करने में अपनी अह्म भूमिका निर्वाहन कर सकते है इसलिए उन्होने अधिकांष जिलों में युवाओं को ही इस संस्था की बागडोर दी है जिसके परिणाम उत्तम नजर आ रहे है । प्रान्तीय समिति के निर्णय के अनुसार गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब को मध्य प्रदेष के प्रत्येक  संभाग/जिला/तहसील/थाना तक पहूॅचाने केलिए एक योजना तैयार की गई है , बर्ष 2014 के पहली तारीख से 22 तारीख स्थापना दिवस तक इस योजना की जानकारी प्रदेष के सम्पूर्ण पत्रकारों तक पहुॅच जायेगी । 
             
भारतीय पत्रकारिता के पुरोधा षहीद गणेष षंकर विद्यार्थी की स्मृति में उनके विचारों से प्रेरित होकर नौगाॅव नगर के समस्त पत्रकारों ने एक संगठन का पंजीयन 22 जनवरी 2013 को कराकर प्रदेष के पत्रकारों को संस्था समर्पित कर दी है ।  इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गंगेले अधिबक्ता, सचिव कमलेष जाटव, संयुक्त सचिव राजेष षिवहरे, कोषाध्यक्ष के0के0 रिछारिया, लोकेन्द्र मिश्रा, भगवानदास कुषवाहा ने बताया कि अगली साल  स्थापना दिवस  22 जनवरी 2014 को धूमधाम से प्रदेष में से  मनाया जायेगा ।           

कोई टिप्पणी नहीं: