सोमनाथ भारती के पैतृक गांव में जश्न का माहौल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

सोमनाथ भारती के पैतृक गांव में जश्न का माहौल


som nath bharti
आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए नवादा जिले के हिसुआ निवासी सोमनाथ भारती उर्फ पप्पू के मंत्री बनाए जाने की खबर से नवादा में जश्न का माहौल है। सभी ने अपने पप्पू की इस उपलब्धि के लिए दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया है। सोमनाथ के परिजनों के करीबी और टी़ एस़ कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ़ मुन्नी लाल पप्पू की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। वह कहते हैं, "पप्पू उनका हमेशा चहेता रहा है। वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्घि का था।" वह कहते हैं कि सोमनाथ का बचपन हिसुआ नगर बाजार में गुजरा और दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद वह पटना चला गया। इसके बाद वह दिल्ली चला गया। 

वह बताते हैं कि हिसुआडीह कन्या माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सोमनाथ की मां मनोरमा देवी भी उनके साथ दिल्ली में ही रहने लगी हैं। क्रिकेट खेल के प्रति दिलचस्पी रखने वाले सोमनाथ के बचपन के मित्र दिनेश कहते हैं कि क्रिकेट में वह हिसुआ क्रिकेट टीम का कप्तान हुआ करता था और नेतृत्व की क्षमता उसी समय से उसमें गजब की थी। वह कहते हैं कि उनके क्षेत्र का व्यक्ति आज दिल्ली में मंत्री बन रहा है, यह गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के इस साल के चुनाव में बिहार के चार लोगों ने विजय हासिल की है। 

मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के छाप गांव की रहने वाली वंदना कुमारी शालीमार बाग सीट से आप के टिकट पर विजयी हुई हैं। बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक वंदना ने इस सीट से तीन बार विधायक रहे रवीन्द्रनाथ को पराजित किया है और पहली बार विधानसभा में प्रवेश पाई हैं। वंदना के पति दिल्ली में उद्यमी हैं। 

मधुबनी जिले के सलेमपुर भिट्टी गांव के रहने वाले संजीव झा ने भी दिल्ली की बुराड़ी सीट पर जीत दर्ज की। संजीव आप के टिकट पर चुनाव लड़े थे। संजीव पिछले 12 वर्षो से सामाजिक कार्यो से जुड़े हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते रहे हैं। 

इसके अलावा दिल्ली के किराड़ी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अनिल झा भी बिहार के मधुबनी जिले में बरहा गांव के रहने वाले हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मधुबनी में हुई और फिर वह दिल्ली चले गए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही व्यवसाय के क्षेत्र में हाथ आजमाना प्रारंभ किया और फिर उनका व्यवसाय चल निकला। 

गौरतलब है कि आप के सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद अरविन्द केजरीवाल मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों में सोमनाथ भारती का भी नाम भी शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: