बिहार की बेटियां अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कराटे की प्रतियोगिता में प्रतिद्वदी को चुनौती देने को तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2013

बिहार की बेटियां अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कराटे की प्रतियोगिता में प्रतिद्वदी को चुनौती देने को तैयार

bihar girl on top
गया। बिहार की बेटियां अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कराटे की प्रतियोगिता में प्रतिद्वदी को चुनौती देने को तैयार हैं। गया से आकर पटना में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। कोच अश्वनी राज के द्वारा 9 गया और 2 पटना की छात्रों को कड़ी नजर देखकर अभ्यास करा रहे हैं। छात्रा अंजु कुमारी का कहना हैं कि अपनी प्रतिद्वदी को परास्त करने के लिए उतावली हैं। बिहार की 11 छात्राओं का चयन किया गया है। जो ‘येरेवन,अर्मेनिया’ में जाकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। 

बिहार महादलित विकास मिशन के सहयोग से गैर सरकारी संस्था नारी गुंजन के द्वारा चांद चौड़ा में प्रेरणा छात्रावास संचालित है। अब तक समाज के किनारे अलगथलग रह गये महादलित मुसहर समुदाय को आवासीय सुविधा देकर पढ़ाया जाता है। नारी गुंजन की संस्थापिका और पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि वर्ष 2012 से प्रेरणा छात्रावास संचालित है। मुसहर समुदाय की 110 लड़कियां हैं। जो अभी छठी कक्षा तक पहुंच पायी हैं। कक्षा को आठवीं तक बढ़ानी है। नौवीं और दसवीं की लड़कियां छात्रावास में रहकर बाहर के विघालय में जाकर पढ़ाई करेंगी। यहां की 25 लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। इनको कोच अश्वनी राज हैं। कोच अश्वनी राज के प्रयास से गया की 9 और 2 पटना की 2 लड़कियां अन्तरराष्ट्रीय कराटे चैम्यिनशिप में भाग लेने जा रही हैं।

प्रेरणा छात्रावास, गया की काजल कुमारी, गीता कुमारी,बेबी कुमारी,ललिता कुमारी,निक्की कुमारी,गुड़िया कुमारी, अंजु कुमारी,मधु कुमारी एवं गुड़िया कुमारी और पटना की पूनम कुमारी और निक्की कुमारी कराटे के अभ्यास में जुड़ गयी हैं। जोर ढंग से अभ्यास कर रही हैं ताकि अन्तराराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में जमकर चुनौती पेश कर सके। 

पद्मश्री सुधा वर्गीज ने आगे कहा कि ‘येरेवन,अर्मेनिया’ में 60 देशों की छात्रा-छात्राएं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। सभी छात्राएं 16 दिसम्बर की शाम को पटना से मुम्बई प्रस्थान करेंगी। इसके बाद मुम्बई से अर्मेरिया के लिए  रवाना हो जाएंगी। येरेवन में 20 से 22 दिसंबर तक कराटे चैम्पियनशिप होगी। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2011 में प्रेरणा छात्रावास की 7 छात्रा अन्तरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जापान गई थीं और मेडल जीतकर लाई थीं।

अभी-अभी अमेरिका से लौटकर आने वाली पुनम कुमारी ने विदेश जाने वाली कराटे टीम को शुभकामनाएं दी हैं। विदेश जाकर मेडल जीतकर आये और महादलित मुसहर समुदाय की बेटियों का नाम रोशन करें। मुसहर समुदाय की पुनम कुमारी अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थीं। वहां पर अपने समुदाय की बारे में जानकारी साझा की थीं।


आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: