व्यवसायी अपहरण में जदयू नेता के संलिप्तता की होगी जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 दिसंबर 2013

व्यवसायी अपहरण में जदयू नेता के संलिप्तता की होगी जांच


bihar police
बिहार पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) की एक टीम दमन जाकर फिरौती के लिए गुजरात के एक व्यापारी के अपहरण में अपराधियों और सत्ताधारी जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के नेता के बीच सांठगांठ के आरोपों की जांच करेगी। पुलिस ने रविवार को कहा कि टीम व्यापारी के अपहरण मामले की जांच करेगी। अपहृत व्यापारी 25 करोड़ रुपये फिरौती देने के बाद 30 नवंबर को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ था। टीवी चैनलों में इस आशय की खबर प्रसारित की गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक करीबी नेता इस अपराध में संलिप्त थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सूरत के एक कपड़ा कारोबारी सोहेल हिंगोरा (21) का दमन में धरमपुर गांव के समीप उनकी औद्योगिक इकाई के पास से 29 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें बिहार लाया गया और हथियारबंद अपहर्ताओं ने उन्हें सारण एवं पटना में रखा। अपहृत के पिता हनीफ हिंगोरा ने आरोप लगाया कि इस अपराध में एक जदयू नेता, बिहार के पुलिस अधिकारी और पेशेवर गैंग के लोग शामिल थे। उन्होंने कहा, "बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पेशेवर गिरोह ने मेरे बेटे का अपहरण किया। हमें यह भी पता चला कि इसमें बिहार के कुछ नेता भी शामिल थे।" जांच में बिहार टीम संभवत: दमन पुलिस का भी सहयोग लेगी।

सीआईडी के उप महानिरीक्षक कमल किशोर सिंह ने कहा, "पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में सीआईडी की एक टीम मामले में फीडबैक के लिए दमन पुलिस से मुलाकात करेगी और हनीफ हिंगोरा के कॉल रिकार्ड की जांच करेगी।" पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सारण के नयागांव थाने में रंजीत सिंह, उसके तीन भाइयों और उसके पिता नागमणि सिंह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में हिंगोरा की यादाश्त मददगार रहा। हिंगोरा ने जिस कमरे में उन्हें रखा गया था वहां लगे टीवी सेट टॉप बाक्स का नंबर याद कर लिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक अभयानंद से जदयू नेता की कथित भूमिका की जांच कराने का आदेश दिया। इस नेता की पहचान अधिकारियों ने गोपनीय रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं: