पालीगंज। पटना जिले के पालीगंज प्रखंड में पूरे उत्साह के साथ मध्य और उच्च विघालय के बच्चे एवं बच्चियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में मजा लूटा। हरदम पढ़ाई.लिखायी से पस्त बच्चों ने मस्त होकर आयोजित बाल.खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिये। यह अवसर गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समितिए पालीगंज ने दिया था। स्थानीय चन्ढोस उच्च विघालय के खेल मैदान में 320 बच्चों ने प्रतियोगिता में शिरकत किये।
इस बार प्रायोजित बच्चों के साथ मध्य विघालय और उच्च विघालयों के भी बच्चों को शामिल किया गया। इसकी सहमति एक्षन एड ने दिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से धीमी साइकिल रेसए 200 मीटर रेसए100 मीटर रेसए सूई में धागा डालोए हाडी फोड़ों आदि खेल आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान 30 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार देकर हौसल्ला बढ़ाया गया। ये आयशा परवीनए अंशु कुमारीए मधु कुमारीए खुशबू कुमारीए कांति कुमारीए रूही परवीन आदि हैं। सामाजिक कार्यनेत्री डाण्शरद कुमारी के करकमलों से चन्ढोस उच्च विघालय के शिक्षक योगेन्द्र नारायण मिश्रए शहजाद खांए चन्द्रवती देवी और संजय कुमार को पुरस्कार दिया गया। इसके पहले प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रखंड समन्वयक बाबूलाल चौहान ने सभी बच्चों को टी.शर्ट पहनाकर खेल का प्रारंभ करवाया। इस टी.शर्ट पर ष्बेटी जिन्दाबादष् लिखा गया था। यह इस बात की घोतक है कि हम अपने बेटियों को हर जगह प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इस टी.शर्ट पहनते ही बच्चियों के चेहरे पर चमक और खुशी दिखायी दे रही थी। इस अवसर पर संजय यादवए पूनम देवीएकृष्णा देवीए राजमणि देवीए रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता देखने और भाग लेने वाले सभी बच्चों को कलम दिया गया।
मालाश्री
बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें