जलपाईगुडी कस्बे में एक साइकिल पर रखे बम में हुए विस्फोट में पांच व्यक्त्यिों की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये.
विस्फोट जलपाईगुडी के पास सेंट पाल्स स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक चलती साइकिल में रखे बम में हुआ. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. उत्तरी बंगाल के महानिरीक्षक शशिकांत पुजारी ने बताया, ‘‘जलपाईगुडी कस्बे के पास बजरापाड़ा में हुए बम में विस्फोट अभी तक पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी. विस्फोटक एक साइकिल में रखा था. एक छोटी नदी के उपर एक पुलिया पर यह फट गया.’’
विस्फोट शाम करीब सात बजे बजरापाड़ा में हुआ. पुजारा ने कहा ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है. हमें पता लगाना है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था अथवा साइकिल में विस्फोटक ले जाया जा रहा था और वह फट गया. पुलिस अधीक्षक अमित जावालगी ने कहा कि गुरुवार को कामातपुर लिबरेशन आग्रेनाइजेशन (केएलओ) का शहीदी दिवस था और 28 दिसम्बर को इसका स्थापना दिवस है.
जावालगी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमला केएलओ से जुडा है.
उन्होंने कहा ‘‘ यह समझा जा रहा है कि साइकिल में सवार एक या उससे अधिक व्यक्ति मारे गये लोगों में हैं.’’ जलपाईगुडी सदर अस्पताल में डाक्टर सुसांता रे ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. यहीं घायलों को इलाज चल रहा है. उत्तरी बंगाल विकास मंत्री गौतम देब ने कहा कि सरकार इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी और उससे कडाई से निपटेगी. मृतकों की पहचान लालमोहन देबनाथ, अंजन राय, पप्पू रहमान, राशीदुल इस्लाम और अरनेश हुसैन के रूप में की गयी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें